15.6 C
Jaipur
Tuesday, January 13, 2026

Facebook पर दोस्ती, फार्म हाउस पर पहुंची लड़कियां; 71 साल के बुजुर्ग का बनाया अश्लील वीडियो, फिर जो हुआ…

NewsFacebook पर दोस्ती, फार्म हाउस पर पहुंची लड़कियां; 71 साल के बुजुर्ग का बनाया अश्लील वीडियो, फिर जो हुआ...

राजस्थान के सीकर जिले में हनीट्रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां धोद थाना पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों महिलाओं ने अब तक कई लोगों से लाखों रुपये ठगे हैं। हाल ही में उन्होंने फेसबुक पर 64 वर्षीय बुजुर्ग से दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद बुजुर्ग से 12.90 लाख रुपये ऐंठ लिए गए।

पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपी महिलाएं लगातार चेहरा छिपाती नजर आईं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

फेसबुक फ्रेंडशिप से बुजुर्ग बने शिकार

पुलिस के अनुसार, पीड़ित रामकरण ने 30 अगस्त को थाने में मामला दर्ज कराया था। शिकायत में बताया गया कि फेसबुक पर पहचान के बाद गिरफ्तार महिलाओं ने अपने गिरोह के साथ मिलकर 64 वर्षीय बुजुर्ग को जाल में फंसा लिया। आरोपी महिलाओं ने बातचीत के दौरान बुजुर्ग की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाए, फिर इन्हें आधार बनाकर लगातार ब्लैकमेल किया। दबाव में आकर बुजुर्ग ने अलग-अलग खातों में कुल 12.90 लाख रुपये जमा करवा दिए।

बुजुर्ग को ऐसे फंसाया गया

पुलिस को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित की फेसबुक पर एक महिला ‘रेणुका चौधरी’ से दोस्ती हुई। बातचीत के दौरान रेणुका ने उन्हें वीडियो कॉल किए और फिर अपनी बेटी बताकर एक महिला ‘सुबीता’ से इंस्टाग्राम पर पहचान करवाई। कुछ दिनों बाद सुबीता की बेटी पीड़ित के फार्म हाउस पर मिलने पहुंची।

थोड़ी देर बाद रेणुका खुद कुछ अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गई। इसके बाद गैंग ने बुजुर्ग को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। दबाव बनाकर गैंग ने बुजुर्ग से सोने की अंगूठी, चेन और 25 हजार रुपये नकद ले लिए। यही नहीं, उन्होंने बुजुर्ग से एक स्टांप पेपर पर लिखावट करवाई और रेणुका के बैंक खाते में 12.90 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

पुलिस की कार्रवाई

पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेणुका और सुबीता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों महिलाएं लगातार चेहरा छिपाती नजर आईं। फिलहाल पुलिस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने गैंग की मास्टरमाइंड रेणुका चौधरी समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, रेणुका चौधरी पर इससे पहले भी गंभीर आरोप लगे हैं।

सीकर के बुजुर्ग से लाखों रुपये ऐंठने से पहले उसने लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर को अपने जाल में फंसाकर पैसे हड़पे थे। लगातार मिल रही शिकायतों के चलते पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। धोद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को सीकर बाईपास स्थित धोद चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस गिरोह में कुल 5 सदस्य सक्रिय थे, जिनमें से दो गिरफ्तार हो चुकी हैं। गिरोह के तीन सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि रेणुका चौधरी और उसकी टीम अब तक कई लोगों को हनीट्रैप के जरिए ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठ चुकी है।

यह भी पढ़ें: झालावाड़ स्कूल हादसा: ‘हम बकरियां चराएं या घर चलाएं?’ पीड़ित परिवारों ने सरकार की मदद को बताया नाकाफी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles