20.6 C
Jaipur
Thursday, October 9, 2025

अलविदा कहने से पहले राजस्थान को खूब भिगोएगा मानसून, इन जिलों में बारिश अलर्ट; जानें लेटेस्ट अपडेट

Newsअलविदा कहने से पहले राजस्थान को खूब भिगोएगा मानसून, इन जिलों में बारिश अलर्ट; जानें लेटेस्ट अपडेट

राजस्थान में इस बार करीब 2 महीने तक सक्रिय रहा मानसून (Monsoon) औसत से कहीं ज़्यादा बारिश लेकर आया।  इसके तहत राज्य में 68 प्रतिशत से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही इसने राज्य के पश्चिमी (West Rajasthan) हिस्सों से विदाई ले ली है, और अब यह विदाई का दौर धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ने लगा है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में लगातार बढ़ रही उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर मानसून की विदाई के लिए अनुकूल माहौल बना रहा है, जिसके बाद ज़्यादातर जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार,आज 17 सितंबर को कोटा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर में बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।  ऐसे में यहां हल्की बूंदाबांदी से लेकर सामान्य दर्जे की बारिश हो सकती है।

श्रीगंगानगर सबसे गर्म

राजस्थान में मंगलवार को मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि राज्य के अधिकतर इलाकों में हवा में आर्द्रता का स्तर 40 से 70 प्रतिशत के बीच रहा।

Heavy rain alert in 18 districts possibility of lightning along with thunder UP Rain: 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका,

इन जिलों में तापमान रहा न्यूनतम

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 22.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.0 डिग्री, जयपुर में 26.3 डिग्री, पिलानी में 23.2 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 26.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.5 डिग्री, बाड़मेर में 25.0 डिग्री, जैसलमेर में 25.6 डिग्री, जोधपुर में 24.7 डिग्री, बीकानेर में 25.2 डिग्री, चूरू में 24.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 26.8 डिग्री, नागौर में 24.0 डिग्री, जालौर में 24.2 डिग्री, सिरोही में 18.6 डिग्री, करौली में 25.5 डिग्री और दौसा में 26.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

6 जिलों में येलो अलर्ट

17 सितंबर को कोटा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी से लेकर सामान्य दर्जे की बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में फिलहाल किसी भी प्रकार का बारिश अलर्ट नहीं दिया गया है।

17 सितंबर से पूर्वी में शुरू होगी मानसून की विदाई

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश से मानसून की विदाई का चरण भी आज यानी 17 सितंबर से ही शुरू हो रहा था, लेकिन पश्चिमी राजस्थान में तीन दिन पहले यानी 14 सितंबर से मानसून वापस लौटना शुरू हो गया दूसरी तरफ यह अलर्ट 18 सितंबर को भी रहेगा। इससे पहले प्रदेश में तापमान फिर से बढ़ेगा और इससे एक बार फिर तेज गर्मी का अहसास होगा।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles