20.6 C
Jaipur
Thursday, October 9, 2025

गहलोत पर क्यों भड़के उनके पूर्व OSD लोकेश शर्मा, कहा- अपने आप को पाक-साफ़ क्यों नहीं कर लेते…

Newsगहलोत पर क्यों भड़के उनके पूर्व OSD लोकेश शर्मा, कहा- अपने आप को पाक-साफ़ क्यों नहीं कर लेते...

राजस्थान की सियासत एक बार फिर फोन टैपिंग मामले को लेकर गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पूर्व OSD लोकेश शर्मा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दरअसल, गहलोत ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला बोला था। इसके जवाब में लोकेश शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट डालते हुए गहलोत पर सीधा तंज कसा।

शर्मा ने लिखा कि गहलोत की प्रतिक्रिया न केवल देर से आई है, बल्कि यह पूरी तरह “दबाव में दी गई” लगती है।
शर्मा के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं। गहलोत और उनके करीबी नेताओं पर पहले भी फोन टैपिंग को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अब इस विवाद में उनके पूर्व OSD का तीखा बयान सामने आने से मामला और गरमा गया है।

दरअसल, गहलोत ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर सरकार गिराने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था। इस बयान के बाद लोकेश शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट डालते हुए गहलोत को सीधे निशाने पर लिया। शर्मा ने लिखा – “बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते.. 24 घंटे लग गए बहुत किरकिरी और भारी दबाव के बाद खुद को सही बताने के लिए प्रतिक्रिया देने में।”

गहलोत को दी सीधे-सीधे चुनौती

लोकेश शर्मा ने गहलोत को सीधे-सीधे चुनौती दी है। शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा – “खैर अब जब यहां लंबा-चौड़ा लिखा है तो कल अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आपकी सरकार गिराने की साजिश रचने वाले अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत और सचिन पायलट के ख़िलाफ़ जो सबूत आपके पास रखे हैं… उन्हें प्रदेश और देश की जनता के सामने सार्वजनिक कर दीजिये।” ताकि जो लोग आपको फर्जी-फर्जी बोल रहे हैं… उन्हें वास्तविकता पता चल सके और साथ ही जब आप विधायकों से खरीद-फरोख्त की बात करने वाले ऑडियो का ज़िक्र कर ही रहे हैं तो फ़ोन टैपिंग मामले की सारी सच्चाई सामने रखकर अपने-आप को पाक-साफ़ क्यों नहीं कर लेते कि फोन टेप किसने करवाया…??

उन्होंने आगे लिखा कि जो ऑडियो सर्कुलेट करने के लिए पेन ड्राइव में मुझे दिए वो आपके पास कहाँ से आए…?? फोन टेप (रिकॉर्डिंग) लीगली करवाई थी…?? मुझे पेन ड्राइव, लैपटॉप और फोन डिवाइस सहित सारे सबूत नष्ट करने के निर्देश क्यों दिए थे…?? मुख्यमंत्री होते हुए भी आपने सरकार गिराने की साजिश करने वाले अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत पर इस आपराधिक कृत्य के लिए सबूत होने के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं की…?? रटे-रटाए आरोप लगाने के बजाय तथ्य और सबूतों के साथ प्रेस वार्ता कर सच बोल दीजिये..

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles