राजस्थान की राजधानी जयपुर में चलती हुई एक राजस्थान रोडवेज में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है जिसका भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना कल शाम चैनपुरा इलाके की रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जब 30 से ज्यादा यात्रियों से भरी बस अचानक आग की लपटों में घिर गई।
बस में आग, यात्री सुरक्षित
हादसे के समय बस के अंदर से धुआँ उठना शुरू हुआ और यात्रियों में हड़कंप मच गया। जान बचाने के लिए सभी चीखते-चिल्लाते हुए बस से बाहर कूद पड़े। गनीमत रही कि समय रहते सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। हालांकि, बस में रखा उनका सारा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
आस-पास के लोगों ने शुरू की मदद
बस को धू-धूकर जलता देख, आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने अपनी तरफ से पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। इसी दौरान किसी ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। हालांकि, जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, बस का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका था। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।