21.2 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

नरेश मीणा : अनशन नहीं तोड़ा है, मैंने सिर्फ पानी पिया है

Newsनरेश मीणा : अनशन नहीं तोड़ा है, मैंने सिर्फ पानी पिया है

बीती रात पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नरेश मीणा से मिलने पहुंचे थे. खाचरियावास एसएमएस हॉस्पिटल के आईसीयू में पहुंचे और नरेश मीणा को पानी पिलाया था. इसके बाद अनशन खत्म होने की बात सामने आई. लेकिन अब नरेश मीणा ने अनशन टूटने की बात को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि मेरा अनशन जारी रहेगा. मैंने सिर्फ जल पिया है, मेरा अनशन नहीं तोड़ा है. दरअसल, झालावाड़ स्कूल हादसे में मृतक बच्चों के परिजनों की मांग को लेकर नरेश मीणा अनशन पर थे. इसके बाद जब 7वें दिन तबीयत बिगड़ी तो पुलिस ने अनशन स्थल से उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया था. पुलिस की इस कार्यवाही की पूर्व कैबिनेट मंत्री ने भी निंदा की थी और खुद हॉस्पिटल पहुंचे थे.

नरेश मीणा का आमरण अनशन जारी

नरेश मीणा ने ट्वीट कर कहा कि उनका मौन और अन्न त्याग, यानी आमरण अनशन अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि उनका अनशन तब तक खत्म नहीं होगा जब तक सरकार उनकी सभी मांगें पूरी नहीं करती और झालावाड़-पिपलोदी के मृतक बच्चों के परिजनों को न्याय नहीं मिलता। उन्होंने अपने सभी साथियों से कहा कि आंदोलन को गांधीवादी तरीके से जारी रखें।

खाचरियावास ने भी कही थी ये बात

पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने नरेश मीणा के अनशन का समर्थन करते हुए कहा था कि झालावाड़ में हुई स्कूल त्रासदी के बाद दिवंगत हुए मासूम बच्चों के परिजनों के साथ जो अन्याय राजस्थान की सरकार ने किया, उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता. मासूम बच्चों के परिजनों को बकरियां देकर राजस्थान सरकार ने जो अपमान किया है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है.

यह भी पढ़ेंः- परीक्षा केंद्र पर सख्ती: कुछ नंगे पैर, कुछ बनियान में

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles