चूरू जिले के सरदारशहर में एक चौंकाने वाला वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें अस्पताल में भर्ती एक डेंगू मरीज के साथ मारपीट की जा रही है. इसका वीडियो सोशल प्लैटफार्म पर आने के बाद से लगातार तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो राजकीय उपजिला अस्पताल में भर्ती एक डेंगू मरीज महीला का है जिससे कुछ लोगों ने बकाया पैसों के लिए मारपीट की. वहीं मामला बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस ने मामला शांत कराया.
अस्पताल में युवती से मारपीट
पुलिस के अनुसार, वार्ड 19 निवासी विशाल मीणा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी 23 साल की बहन खुशी मीणा डेंगू से पीड़ित होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। 14 सितंबर को खुशी के मोबाइल पर कमला सारण नाम की एक महिला का फोन आया, जिसने पैसों की मांग की। जब विशाल ने बताया कि खुशी की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है, तो उसी दिन दोपहर करीब 1 बजे कमला सारण एक अन्य व्यक्ति के साथ अस्पताल पहुंची। आरोपी महिला ने खुशी को अस्पताल के बेड पर गालियां दीं और फर्नीचर के बकाया पैसे तुरंत देने को कहा। जब विशाल ने बाद में पैसे देने की बात कही, तो कमला सारण गुस्से में आ गई और खुशी के साथ मारपीट करने लगी, साथ ही उसके हाथ में लगी दवाई की नली (कैनुला) भी निकाल दी।
वायरल वीडियो की पुलिस जांच जारी
इस दौरान विशाल और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर खुशी को बचाया, लेकिन वह मौके पर ही बेहोश हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर मारपीट होती दिख रही है.सरदारशहर पुलिस थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि विशाल मीणा की शिकायत पर आरोपी कमला सारण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.यह मामला एससी/एसटी एक्ट के तहत होने के कारण इसकी जांच सरदारशहर के डीएसपी सत्यनारायण गोदारा कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेंः- नरेश मीणा : अनशन नहीं तोड़ा है, मैंने सिर्फ पानी पिया है