20.8 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

अभ्यर्थी बोला- रिजल्ट दो, वरना शादी टूट जाएगी; RSSB अध्यक्ष ने कहा- अच्छा होगा पीछा छुड़ा लो

Newsअभ्यर्थी बोला- रिजल्ट दो, वरना शादी टूट जाएगी; RSSB अध्यक्ष ने कहा- अच्छा होगा पीछा छुड़ा लो

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अभ्यर्थियों के सवालों का जवाब देकर उनके संदेह दूर करने की कोशिश करते हैं। हाल ही में एक अभ्यर्थी चेतन ने उनसे कहा कि सर, बाकी रिजल्ट जल्दी दे दें, शादी का जुगाड़ करना है। इस पर आलोक राज ने मजेदार और सीधे जवाब में कहा कि अगर आपकी मंगेतर सिर्फ नौकरी के कारण आपसे शादी कर रही है और रिजल्ट न आने पर आपको छोड़ देगी, तो बेहतर होगा कि उससे पीछा छुड़ा लें।

वेल्डर रिजल्ट विवाद, बोर्ड की सलाह

दरअसल, एक अभ्यर्थी ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से सवाल किया, वेल्डर ट्रेड का रिजल्ट क्यों नहीं आया? सोचा था कि बाकी सभी के साथ हमारा भी रिजल्ट आ जाएगा, लेकिन सिर्फ वेल्डर ट्रेड का रिजल्ट ही नहीं आया। आप ने तो शादी के सपने तोड़ दिए।

इसके जवाब में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने अभ्यर्थी को सलाह देते हुए कहा कि अगर आपकी मंगेतर सिर्फ रिजल्ट न आने पर ही आपसे दूर हो जाएगी, तो बेहतर होगा कि उससे पीछा छुड़ा लें, क्योंकि भविष्य में भी किसी वजह से दूरी हो सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भर्ती का रिजल्ट जल्द ही जारी करने की कोशिश की जा रही है।

रिजल्ट पर बोर्ड की सलाह: जीवन में गुणों को दें महत्व

यही नहीं, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने यह भी कहा, चेतनजी, जिंदगी का आनंद लो। शादी के सपने सुंदर होते हैं, लेकिन हकीकत से अलग होते हैं। मुझे लगता है आप भी बाद में पछताना नहीं चाहते। बहरहाल, आपका रिजल्ट बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा, लेकिन जीवनसंगिनी चुनते समय बाहरी रूप से ज्यादा और आंतरिक गुणों को ज्यादा महत्व देना।

ये भी पढ़ें:- जयपुर सेंट्रल जेल: दो कैदी पाइप से दीवार फांदकर फरार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles