21.2 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

अब ये हम सबकी लड़ाई है! हनुमान बेनीवाल और नरेश मीणा की मुलाकात; दे दिया बड़ा बयान

OP-EDअब ये हम सबकी लड़ाई है! हनुमान बेनीवाल और नरेश मीणा की मुलाकात; दे दिया बड़ा बयान

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में पूर्व मंत्री भरत सिंह और युवा नेता नरेश मीणा से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान बेनीवाल ने दोनों नेताओं की सेहत के बारे में जानकारी ली और उनके स्वास्थ्य की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला और कई मुद्दों पर नाराजगी जताई।

Image

झालावाड़ स्कूल त्रासदी पर उठाई चिंता

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को कहा कि झालावाड़ स्कूल त्रासदी में दिवंगत बच्चों के परिजनों को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। बेनीवाल ने बताया कि इसी मुद्दे और कई अन्य जनहित की मांगों को लेकर युवा नेता नरेश मीणा लगातार आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने के बजाय हठधर्मिता दिखा रही है।

भजनलाल सरकार पर निशाना साधा

सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मुद्दे को संसद में भी उठाने का जिक्र किया और कहा कि यह केवल एक जिले का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के आमजन से जुड़ा सवाल है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जनता के दुख-दर्द के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है।

Image

हमारी पार्टी हमेशा जनता के मुद्दों पर मुखर रही

हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही जनता के मुद्दों पर मुखर रही है और आगे भी नरेश मीणा सहित सभी आंदोलनों का समर्थन करती रहेगी। बेनीवाल ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार जल्द ही झालावाड़ स्कूल त्रासदी के पीड़ित परिवारों के लिए ठोस कदम उठाएगी और उन्हें न्याय दिलाने में गंभीर भूमिका निभाएगी।

यह भी पढ़ें: चपरासी भर्ती परीक्षा में बीटेक ग्रेजुएट ने की नकल, अंडरगारमेंट में स्मार्ट वॉच छिपाकर पहुंचा; फिर ऐसे हुआ खुलासा

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles