अजमेर। भाजपा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी रविवार को अजमेर में आयोजित प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया ‘मां की बात’ उद्बोधन की सराहना की और कहा कि इससे देश की करोड़ों आबादी को सीधे लाभ मिलेगा।
सीपी जोशी ने जीएसटी के फायदों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज देश की 99% वस्तुएं 0 से 5% टैक्स स्लैब में आ चुकी हैं, जिससे आम जनता और व्यापारियों दोनों को राहत मिली है। कार्यक्रम में उन्होंने आर्थिक सुधारों और सरकारी पहलों की प्रभावशीलता पर भी चर्चा की।
राहुल गांधी के ट्वीट पर सीपी जोशी का कड़ा जवाब
सीपी जोशी ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘सबसे कमजोर प्रधानमंत्री’ कहने वाले ट्वीट पर तीखा जवाब दिया। जोशी ने कहा कि राहुल गांधी उन पर आरोप लगाते हैं, जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस ने ही चीन को हजारों हेक्टेयर जमीन सौंप दी, कश्मीर को भारत से अलग कर धारा-370 लागू की और इस मुद्दे को यूएनओ में ले जाकर देश को शर्मिंदा किया।
📍 अजमेर
“सेवा ही संकल्प है”
आज अजमेर में “सेवा पखवाड़े” के तहत् आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणादायक जीवन यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया।
इसके पश्चात समीक्षा बैठक और प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम को संबंधित किया।मोदी जी का जीवन राष्ट्र… pic.twitter.com/Ku3mvreCwl
— C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) September 21, 2025
उन्होंने आरोप लगाया कि 60 सालों तक कांग्रेस ने देश को धर्म, जाति और पंथ के आधार पर बांटने और आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम किया। इसके विपरीत, जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मात्र 11 वर्षों में पूरे देश को परिवार मानकर विकास की नई इबारत लिखी, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ गांधी परिवार को देश मानकर शासन किया।