12.6 C
Jaipur
Tuesday, January 13, 2026

श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में मंत्री मीणा ने किसान बीज घोटाले का किया खुलासा

Newsश्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में मंत्री मीणा ने किसान बीज घोटाले का किया खुलासा

राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा इन दिनों खेतों में जाकर हालात देख रहे हैं। उन्होंने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में किसानों से मुलाकात की और बीजों की हकीकत जानी। मंत्री ने साफ कहा कि किसानों को धोखा देने वाले किसी भी हाल में नहीं बचेंगे। यह पूरा अभियान किसानों की किसान सुरक्षा से जुड़ा है, ताकि उन्हें सही बीज और भरोसेमंद फसल मिल सके।

डॉ. मीणा ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए बताया कि उनका मकसद किसानों को जागरूक करना और अनियमितताओं पर रोक लगाना है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत हुई तो जांच बड़ी एजेंसियों से करवाई जाएगी।

बीज कंपनियों पर मंत्री का वार

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जिस किसान की जमीन पर बीज उत्पादन का दावा किया जा रहा था, उस किसान को इसकी कोई जानकारी ही नहीं थी। किसान का कहना था कि वह जगह तो सड़क की है। इस पर मंत्री ने तंज कसा कि कंपनी ने तो “सड़क पर ही ग्वार बो दी।

मंत्री ने मौके पर कहा, यहां से किसान को ग्वार का बीज मिलना चाहिए था, लेकिन खेत में ग्वार की फसल है ही नहीं। साफ है कि ये कंपनियां मंडी से बीज उठाकर अच्छी पैकेजिंग कर किसानों को बेच देती हैं। यह सीधे-सीधे किसान सुरक्षा से खिलवाड़ है, और इस पर सख्त कार्रवाई होगी।

किसान बीज घोटाले का आरोप

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कंपनियों के मुताबिक श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में करीब 800 जगहों पर बीज उत्पादन दिखाया गया है, लेकिन हकीकत में वहां बीज हैं ही नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये कंपनियां सिर्फ कागज़ पर फर्जीवाड़ा कर सरकार से सब्सिडी ले रही हैं।

मंत्री ने कहा, ये कंपनियां असली बीज नहीं देतीं, बल्कि अनाज को ही बीज बताकर बेचती हैं और किसानों से दस गुना दाम वसूल लेती हैं। यह सीधे-सीधे किसान सुरक्षा से जुड़ा मामला है।

डॉ. मीणा ने यह भी आरोप लगाया कि निजी कंपनियों के साथ-साथ कृभको जैसे सरकारी निगम भी इस तरह की गड़बड़ियों में शामिल हैं। उनके शब्दों में, किसानों को लूटने में कोई पीछे नहीं है।

यह भी पढ़ेंः- AI और सोशल मीडिया से नकली नोट बनाने का मास्टरमाइंड गिरोह पकड़ा गया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles