झालावाड़ स्कूल हादसे में मृत बच्चों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर उनका अनशन लगातार जारी है। नरेश मीणा अनशन के दौरान जयपुर के शहीद स्मारक पर स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज (23 सितंबर) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने नरेश मीणा से फोन पर बात कर उनकी सेहत की जानकारी ली। नरेश मीणा ने सचिन पायलट का आभार जताया।
इससे पहले हनुमान बेनीवाल और प्रताप सिंह जैसे नेताओं ने भी नरेश मीणा से मिलकर उनका हालचाल जाना। SMS अस्पताल में नरेश मीणा का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।