भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को भीलवाड़ा शहर में शहरी जन सेवा शिविर और हमीरगढ़ कस्बे में फ्लाइंग स्कूल का लोकार्पण करने पहुंचे। इससे पहले ही कलेक्ट्रेट पर पिछले दिनों सांवरमल शर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर ज्ञापन देने आए।
प्रदर्शनकारियों के साथ प्रशासन ने समझौते की कोशिश की, लेकिन कुछ आक्रोशित युवाओं ने विरोध जारी रखा और कलेक्ट्रेट के बाहर रोड जाम कर नारेबाजी की। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाई और पुलिस ने अंततः हल्का बल प्रयोग कर युवाओं को खदेड़ा। प्रतापनगर थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के पास 16 सितंबर को एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सांवरमल शर्मा के रूप में हुई।
सूत्रों के अनुसार, मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी और दो पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने जांच में मृतक की पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा में मामला दर्ज किया और दोनों पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया।
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हटाया
सांवरमल शर्मा मौत मामले में मृतक के समाज के लोगों ने न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एसपी से मिलकर अपनी मांग रखी। पुलिस ने बार-बार समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और रोड पर बैठ गए। प्रशासन ने स्थिति को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और सड़क पर बैठे लोगों को हटाया।
सांवरमल शर्मा मौत मामले में मृतक की पत्नी गिरफ्तार
इस मामले को लेकर भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत और संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मामले में संलिप्त पाए गए एक पुलिसकर्मी को जांच के दौरान निलंबित किया गया है। एसपी ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच जारी है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।