PM Modi Banswara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांसवाड़ा दौरा 25 सितंबर को होने वाला है। इस दौरान वे राज्य को 1.08 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इन योजनाओं से ऊर्जा, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे अहम क्षेत्रों को सीधा फायदा मिलेगा। मोदी का यह दौरा राजस्थान की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने और समग्र विकास की रफ्तार बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
मोदी के बांसवाड़ा दौरे के दौरान ऊर्जा क्षेत्र की कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा। सबसे खास परियोजना है बांसवाड़ा में 2,800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट, जिसकी लागत 42,000 करोड़ रुपये होगी। इसके अलावा, बीकानेर में 590 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी परियोजना और जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, नागौर और बीकानेर में 15.5 गीगावाट क्षमता की पावर ट्रांसमिशन लाइन का भी शिलान्यास किया जाएगा।
मोदी बांसवाड़ा दौरे के दौरान पीएम 1,400 मेगावाट की सोलर एनर्जी परियोजनाओं और 925 मेगावाट के नोख सोलर पार्क का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा, कुसुम-सी योजना के तहत 3,132 करोड़ रुपये की लागत से 895 मेगावाट की डिसेंट्रलाइज्ड सोलर पावर प्लांट को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। इन सभी योजनाओं से राजस्थान सोलर एनर्जी के हब के रूप में उभरकर सामने आएगा।
मोदी बांसवाड़ा दौरे के दौरान वाटर कंजर्वेशन और इरिगेशन के क्षेत्र में भी कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री 12 जिलों में 15 पेयजल परियोजनाओं की नींव रखेंगे, जिनकी लागत 5,884 करोड़ रुपये है। साथ ही, ईसरदा बांध, धौलपुर लिफ्ट और अन्य सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा, जिससे किसानों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी। जल संसाधन विभाग की 20,833 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण भी इसी दौरे में होगा।
परिवहन के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा। इस दौरान मोदी बांसवाड़ा दौरे के कार्यक्रम के तहत भरतपुर में दो फ्लाईओवर और एक पुल का शिलान्यास किया जाएगा, साथ ही 119 अटल प्रगति पथ की नींव रखी जाएगी। रेलवे सेक्टर में, बीकानेर-दिल्ली कैंट और जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ ही उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाएगी, जिससे इन शहरों के बीच कनेक्टिविटी और तेज़ होगी।
इस दौरे के दौरान एक और बड़ा कार्यक्रम 15,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपना होगा। इस पहल से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और उन्हें सशक्त बनाने के साथ राज्य के विकास में उनकी भागीदारी भी बढ़ेगी। कुल मिलाकर, मोदी बांसवाड़ा दौरे के दौरान राजस्थान में ऊर्जा, पानी, परिवहन और रोजगार जैसे हर क्षेत्र में विकास के नए रास्ते खुलेंगे, और यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक पल साबित होगा।