सीकर जिले में पुलिस के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला धोद कस्बे से सामने आया है। डीडवाना-कुचामन जिले की मौलासर पुलिस टीम एक रेप आरोपी को पकड़ने गई थी, तभी आरोपी के परिवार के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। घटना में आरोपी के परिजनों ने पुलिसकर्मियों को थप्पड़ मारे और उनके बाल नोच दिए।
सीकर जिले के धोद कस्बे के अनोखु रोड निवासी गौतम पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़िता डीडवाना-कुचामन के मौलासर इलाके की रहने वाली है। किशोरी के परिजनों ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई। नाबालिग को पुलिस ने बरामद किया तो उसने रेप का आरोप लगाया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ जांच शुरू की।
पुलिसकर्मियों के बाल नोचे और थप्पड़ मारे
मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे डीडवाना-कुचामन जिले की मौलासर पुलिस के दो कांस्टेबल मुकेश और विजेंद्र नाबालिग से रेप के आरोपी गौतम को पकड़ने उसके घर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को घर से बाहर निकाल लिया, लेकिन इसी दौरान गौतम के परिवार के सदस्यों ने दोनों पुलिसकर्मियों को रोक लिया। इस दौरान परिवार के लोगों ने पुलिसकर्मियों के बाल नोच दिए और थप्पड़ भी मारे।
हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी गौतम ने पुलिसकर्मियों के चंगुल से कई बार भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर रखा। धोद थाना पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई, जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और गौतम सहित अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया। फिलहाल धोद थाना पुलिस ने मौलासर पुलिसकर्मी कांस्टेबल मुकेश और विजेंद्र की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी के परिजनों ने की मारपीट
धोद थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि डीडवाना-कुचामन जिले के मौलासर की बरड़वा थाना पुलिस नाबालिग से रेप के आरोपी गौतम कुमार बलाई को पकड़ने के लिए आई थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन इस दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। इसके बाद स्थानीय धोद पुलिस को इस पूरे मामले के बारे में सूचना दी गई। यहां मौके पर धोद पुलिस पहुंची। जिन्होंने आरोपी गौतम सहित अन्य लोगों को पकड़ लिया। मौलासर पुलिस के दोनों कांस्टेबल मुकेश और विजेंद्र की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया गया।
1. घटना कहां हुई थी?
यह घटना राजस्थान के सीकर जिले के धोद कस्बे में हुई, जब पुलिस नाबालिग से रेप के आरोपी को पकड़ने गई थी।
2. आरोपी कौन है और किस पर आरोप है?
आरोपी गौतम कुमार बलाई है, जिस पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।
3. पुलिसकर्मियों पर हमला कैसे हुआ?
पुलिस ने आरोपी को पकड़कर घर से बाहर निकाला, तभी आरोपी के परिजनों ने दोनों कांस्टेबल मुकेश और विजेंद्र पर हमला किया, उनके बाल नोचे और थप्पड़ मारे।
4. पुलिस ने किस धाराओं में मामला दर्ज किया?
धोद थाना पुलिस ने मौलासर पुलिसकर्मी की रिपोर्ट के आधार पर राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5. आरोपी और हमलावरों की स्थिति क्या है?
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी गौतम और अन्य परिजनों को गिरफ्तार किया। मामले की जांच फिलहाल जारी है।