21.2 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

ACB Action: रिश्वतखोरी का भंडाफोड़; 30000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया ASI

NewsACB Action: रिश्वतखोरी का भंडाफोड़; 30000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया ASI

ACB Action Jaipur: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार, 24 सितंबर को कई जिलों में एक साथ कार्रवाई की।  एसीबी की टीम ने मुख्यालय के आदेश पर दूदू, भीलवाड़ा और राजधानी जयपुर में छापेमारी की गई। जयपुर में एसीबी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। यहां एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। सूत्रों के अनुसार, आरोपी ASI ने एक केस से जुड़े मामले में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। एसीबी की इस कार्रवाई से अन्य जिलों में भी हड़कंप मच गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि ASI बने सिंह परिवादी से 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

आरोप के अनुसार, परिवादी द्वारा थाना कानोता में दर्ज करवाए गए मामले में विपक्षी पक्ष को पाबंद कराने और विपक्षी द्वारा दिए गए परिवाद को फाइल कराने के एवज में यह रिश्वत मांगी गई थी। एसीबी ने शिकायत के बाद ट्रैप कर कार्रवाई की और ASI बने सिंह को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।

ACB Action: छेड़छाड़ के केस से नाम हटाने के लिए हेड कांस्टेबल ने मांगी  रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथ धर दबोचा | ACB Action: Head constable asked for  bribe to remove name

30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पहले उसका सत्यापन कराया गया। सत्यापन सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई का जाल बिछाया और आरोपी ASI को परिवादी से 30 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। साथ ही, उसके अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि इस कार्रवाई के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

1.राजस्थान में एसीबी की कार्रवाई कब हुई?
यह कार्रवाई बुधवार, 24 सितंबर को हुई।

2.एसीबी ने किन जिलों में छापेमारी की?
दूदू, भीलवाड़ा और राजधानी जयपुर में एसीबी की छापेमारी हुई।

3.जयपुर में किसे गिरफ्तार किया गया?
जयपुर में कानोता थाने के सहायक उप निरीक्षक (ASI) बने सिंह को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।

4.रिश्वत की मांग किस मामले में की गई थी?
परिवादी द्वारा दर्ज केस में विपक्षी पक्ष को पाबंद कराने और विपक्षी की शिकायत को फाइल कराने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी।

5.गिरफ्तारी के बाद एसीबी आगे क्या कर रही है?
आरोपी ASI से गहन पूछताछ की जा रही है और उसके अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की संभावना है।

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles