27.9 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

भरतपुर सांसद का गुस्सा फूटा, मोबाइल चलाते CHMO को मीटिंग से बाहर जाने का आदेश

Newsभरतपुर सांसद का गुस्सा फूटा, मोबाइल चलाते CHMO को मीटिंग से बाहर जाने का आदेश

राजस्थान के भरतपुर से कांग्रेस सांसद संजना जाटव का जिला कार्यालय में एक बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CHMO) को डांटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सांसद ने CHMO को बाहर किया

यह घटना जिला प्रशासन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की बैठक के दौरान हुई। सांसद संजना जाटव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CHMO) गौरव कपूर को बैठक में मोबाइल फोन इस्तेमाल करते देख कड़ी फटकार लगाई। इतना ही नहीं, उन्होंने उन्हें बैठक से बाहर जाने के लिए भी कहा।

सांसद ने CHMO की लापरवाही गिनाई

अपने गुस्से पर काबू पाते हुए सांसद संजना जाटव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी की लापरवाही के कई मामले उठाए। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने फोन किया कि एक बच्चे को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है, तो CHMO ने फोन नहीं उठाया।

Sanjana Jatav: अफसर को मोबाइल चलाता देख सांसद संजना जाटव का चढ़ा पारा, गुस्से में  मीटिंग से बाहर जाने के लिए बोला

CHMO की लापरवाही पर सांसद भड़के

यह घटना तब हुई जब सांसद संजना जाटव के निजी सहायक ने एक बच्चे को ऑक्सीजन न मिलने की शिकायत लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौरव कपूर को बार-बार फोन और मैसेज किए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जब सांसद ने बैठक के दौरान उन्हें मोबाइल फोन इस्तेमाल करते देखा, तो वे काफी नाराज़ हो गए।

सांसद ने डॉक्टर को फटकारा, CHMO ने दिया आश्वासन

सांसद संजना जाटव ने डॉक्टर गौरव कपूर को फटकार लगाई और कहा कि डॉक्टरों को भगवान माना जाता है, लेकिन फिर भी वे संतोषजनक जवाब नहीं देते। बचाव में CHMO ने बताया कि उन्हें कई जरूरी कॉल आते हैं, जिनका जवाब देना पड़ता है। सांसद ने कहा कि उन्हें भी कई कॉल आते हैं। इसके बाद CHMO ने आश्वासन दिया कि वे भविष्य में सभी कॉल का जवाब देंगे।

यह भी पढ़ें: 32 साल बाद खुला फर्जी बीएड का राज, रिटायरमेंट से 7 दिन पहले आदेश रद्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles