Rajasthan High Court: जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट को नया कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मिल गया है। विधि मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा को 27 सितंबर 2025 से राजस्थान हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति मुख्य न्यायाधीश के.आर. श्रीराम के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रभावी होगी।
जन्मदिन पर मिलेगा नया दायित्व
दिलचस्प बात यह है कि 27 सितंबर को ही जस्टिस शर्मा का जन्मदिन भी है। वे 27 सितंबर 1964 को जयपुर में जन्मे थे और अब अपने 61वें जन्मदिवस पर उच्च न्यायपालिका में एक नई और अहम जिम्मेदारी संभालेंगे।
न्यायिक सेवा में लंबा अनुभव
जस्टिस शर्मा ने 30 मई 1987 को राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत की शुरुआत की थी। उन्होंने संवैधानिक, सर्विस, वाणिज्यिक, श्रम, आपराधिक और आर्बिट्रेशन से जुड़े मामलों में व्यापक अनुभव हासिल किया है।
- वे 16 नवम्बर 2016 को वकील कोटे से हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए थे।
- 1 जनवरी 2022 को उनका तबादला पटना हाईकोर्ट में हुआ।
- इसके बाद 2023 में उन्हें पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट भेजा गया।
- 14 जुलाई 2025 को वह पुनः राजस्थान हाईकोर्ट में स्थानांतरित होकर लौटे।
SI भर्ती मामला उन्हीं की खंडपीठ में
फिलहाल जस्टिस शर्मा की खंडपीठ में राजस्थान पुलिस SI भर्ती से जुड़ा अहम मामला भी लंबित है, जिसकी सुनवाई उनके द्वारा की जा रही है। ऐसे में उनकी नियुक्ति के बाद इस मामले में तेजी आने की भी संभावना है।
- जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा को कब से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
उन्हें 27 सितंबर 2025 से राजस्थान हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति मुख्य न्यायाधीश के.आर. श्रीराम के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रभावी होगी। - जस्टिस शर्मा का अब तक का न्यायिक और प्रशासनिक अनुभव क्या है?
- उन्होंने 1987 में राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत की शुरुआत की थी।
- 2016 में वकील कोटे से न्यायाधीश बने।
- बाद में पटना और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सेवा दी।
- 14 जुलाई 2025 को वे दोबारा राजस्थान हाईकोर्ट लौटे।
- क्या जस्टिस शर्मा की नियुक्ति के पीछे कोई खास संयोग है?
हाँ, 27 सितंबर को ही उनका जन्मदिन भी है। वे 27 सितंबर 1964 को जयपुर में जन्मे थे और अब उसी दिन वे राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे। - कौन-से प्रमुख मामले फिलहाल उनकी खंडपीठ में लंबित हैं?
राजस्थान पुलिस SI भर्ती मामला उनकी खंडपीठ में लंबित है। इस केस में युवाओं की बड़ी रुचि है, और उम्मीद की जा रही है कि उनकी नियुक्ति के बाद सुनवाई में तेजी आएगी। - क्या यह पदभार स्थायी होगा?
नहीं, यह कार्यवाहक (Acting) मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी है, जो तब तक रहेगी जब तक किसी स्थायी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति नहीं हो जाती।