जयपुर से दिल्ली जा रहे या आ रहे वाहन चालकों को पुलिस ने सतर्क रहने की चेतावनी दी है। चंदवाजी से शाहजहांपुर तक 125 किलोमीटर मार्ग में रोजाना 3200 से अधिक चालान काटे जा रहे हैं। वाहन चालकों को नियमों का पालन करना जरूरी है।
जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि 6 सितंबर से जयपुर ग्रामीण और कोटपूतली-बहरोड़ जिले में करीब 60 हजार वाहन चालकों के चालान किए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा चालान लेन सिस्टम का उल्लंघन करने वालों के लिए कटे हैं। दिल्ली रोड पर अब एमटीएस कैमरे भी लगना शुरू हो गए हैं, जिससे लापरवाह वाहन चालकों पर लगातार नजर रखी जाएगी।
हाईवे पर खड़े वाहन चालकों पर सख्ती, ई-चालान जारी
हाईवे पर वाहन खड़ा कर खुद और दूसरों की जान खतरे में डालने वाले चालकों की संख्या बढ़ रही है। आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के नियम तोड़ने वालों के ई-चालान किए जा रहे हैं। वाहन मालिक जुर्माना राशि ई-चालान के जरिए जमा करवा सकते हैं।
दिल्ली रोड पर हाईवे कैमरों से होगी सख्ती
दिल्ली रोड पर शुरुआत में चंदवाजी से शाहजहांपुर तक 12 थाना क्षेत्रों में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके बाद हाईवे पर लापरवाह वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए कुल 60 कैमरे लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर पर विवाद, अजमेर शरीफ सचिव ने उठाया बड़ा सवाल