20.8 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

बस में चढ़े डिप्टी CM बैरवा, कंडक्टर बोला कौन हो “टिकट दिखाओ! पता चली सच्चाई तो उड़े होश, फिर जो हुआ…

Newsबस में चढ़े डिप्टी CM बैरवा, कंडक्टर बोला कौन हो “टिकट दिखाओ! पता चली सच्चाई तो उड़े होश, फिर जो हुआ...

टोंक जिले में शुक्रवार को जिले से एक दिलचस्प वाकया सामने आया, जब राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने बिना किसी पूर्व सूचना के बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। आम जनता की तरह पहुंचे डिप्टी सीएम ने न सिर्फ व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बल्कि खुद सफाई कर स्वच्छता का संदेश भी दिया।

निरीक्षण के दौरान बैरवा अचानक रोडवेज की एक बस में चढ़ गए। वे सामान्य यात्री की तरह बस में बैठे और सब कुछ नजदीक से देखा। इस दौरान बस का कंडक्टर उन्हें पहचान नहीं पाया और रोज की तरह टिकट को लेकर बातचीत करता रहा। डिप्टी सीएम भी बिना किसी रौब के सामान्य तरीके से पेश आते रहे।

स्थिति तब बदली जब जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया ने मौके पर पहुंचकर कंडक्टर को बताया कि बस में बैठे यात्री कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि राज्य के डिप्टी सीएम हैं। यह सुनते ही कंडक्टर हक्का-बक्का रह गया और तुरंत डिप्टी सीएम के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यह दृश्य देख वहां मौजूद यात्री और अन्य कर्मचारी चकित रह गए।

स्वच्छता के लिए उठाया झाड़ू

बस स्टैंड पर निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने खुद हाथ में झाड़ू उठाकर सफाई की और कहा,”सफाई केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह हमारा संस्कार होना चाहिए। अगर हर नागरिक इसमें भागीदार बने, तो समाज और परिवेश दोनों बेहतर बन सकते हैं।” उनके इस अचानक दौरे से प्रशासन में हलचल मच गई और सभी विभागीय अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद लोगों ने डिप्टी सीएम के सहज, सरल और जनता से जुड़े व्यवहार की जमकर सराहना की।

Image

यात्रियों में खुशी, अधिकारियों में सतर्कता

डिप्टी सीएम की आमजन की तरह यात्रा और निरीक्षण ने एक तरफ यात्रियों को खुशगवार अनुभव दिया, तो दूसरी ओर अधिकारियों को भी यह संदेश दे दिया कि जिम्मेदारी निभाने में किसी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: माही-बांसवाड़ा बनेगा देश का ऊर्जा सूरज, PM मोदी करेंगे 2,800 मेगावाट प्रोजेक्ट की नींव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles