27.6 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

नवरात्र में श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज की नई सुविधा: सांवलिया सेठ जाने वाली बस शुरू, जानिए पूरा रूट और समय

Newsनवरात्र में श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज की नई सुविधा: सांवलिया सेठ जाने वाली बस शुरू, जानिए पूरा रूट और समय

राजस्थान रोडवेज ने नवरात्र के मौके पर सांवलिया सेठ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई बस सेवा शुरू की है। नवरात्र के दौरान छुट्टियों में बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचते हैं। सवाई माधोपुर से बूंदी होते हुए सांवलिया सेठ जाने वाले यात्रियों को इस बस सेवा से सीधा लाभ मिलेगा।

सवाई माधोपुर से चित्तौड़गढ़ के लिए नई बस सेवा शुरू

सवाई माधोपुर से चित्तौड़गढ़ के लिए नई बस सेवा की शुरुआत हो गई है। परिचालक धनराज सैनी ने बताया कि यह बस सवाई माधोपुर से रवाना होकर उनियारा, नैनवां, देई कस्बा और बूंदी होते हुए चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। बस रात 8 बजे चित्तौड़गढ़ और 9 बजे सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचेगी। वापसी यात्रा अगले दिन सुबह से शुरू होगी। इस सेवा से देई कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालु और यात्री उत्साहित हैं।

Roadways will give big relief on Navratri 4500 new buses will come driver  conductors will be recruited नवरात्रि पर UP रोडवेज देगा बड़ी राहत, 4500 नई  बसें आएंगी, ड्राइवर-कंडक्टर की होगी भर्ती, Uttar-pradesh Hindi News -  Hindustan

नई बस सेवा से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को सुविधा

चीता की झोंपड़ियां निवासी घनश्याम मीना ने कहा कि नई बस सेवा से श्रद्धालुओं को सांवलिया सेठजी और जोगणिया माताजी के दर्शन करने में सुविधा होगी। इसके साथ ही देई और आसपास के ग्रामीण इलाके भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ से सीधे जुड़ जाएंगे। स्थानीय लोगों ने सवाई माधोपुर डिपो प्रबंधक का आभार जताया और कहा कि यह सेवा लंबे समय से क्षेत्र की मांग थी।

ये भी पढ़ें-: राजस्थान से विदा हुआ मानसून, लेकिन इन जिलों में फिर से होगी झमाझम बरसात

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles