राजस्थान रोडवेज ने नवरात्र के मौके पर सांवलिया सेठ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई बस सेवा शुरू की है। नवरात्र के दौरान छुट्टियों में बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचते हैं। सवाई माधोपुर से बूंदी होते हुए सांवलिया सेठ जाने वाले यात्रियों को इस बस सेवा से सीधा लाभ मिलेगा।
सवाई माधोपुर से चित्तौड़गढ़ के लिए नई बस सेवा शुरू
सवाई माधोपुर से चित्तौड़गढ़ के लिए नई बस सेवा की शुरुआत हो गई है। परिचालक धनराज सैनी ने बताया कि यह बस सवाई माधोपुर से रवाना होकर उनियारा, नैनवां, देई कस्बा और बूंदी होते हुए चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। बस रात 8 बजे चित्तौड़गढ़ और 9 बजे सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचेगी। वापसी यात्रा अगले दिन सुबह से शुरू होगी। इस सेवा से देई कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालु और यात्री उत्साहित हैं।
नई बस सेवा से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को सुविधा
चीता की झोंपड़ियां निवासी घनश्याम मीना ने कहा कि नई बस सेवा से श्रद्धालुओं को सांवलिया सेठजी और जोगणिया माताजी के दर्शन करने में सुविधा होगी। इसके साथ ही देई और आसपास के ग्रामीण इलाके भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ से सीधे जुड़ जाएंगे। स्थानीय लोगों ने सवाई माधोपुर डिपो प्रबंधक का आभार जताया और कहा कि यह सेवा लंबे समय से क्षेत्र की मांग थी।
ये भी पढ़ें-: राजस्थान से विदा हुआ मानसून, लेकिन इन जिलों में फिर से होगी झमाझम बरसात