21.2 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

राजस्थान से अलविदा मानसून, मगर बरसेगी बारिश—उदयपुर-कोटा में येलो अलर्ट जारी

Newsराजस्थान से अलविदा मानसून, मगर बरसेगी बारिश—उदयपुर-कोटा में येलो अलर्ट जारी

राजस्थान से इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले अलविदा हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 सितंबर को पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है, जो सामान्य से चार दिन पहले है। हालांकि मानसून के विदा होने के बाद भी पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम केंद्र जयपुर का कहना है कि 27 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक पूर्वी हिस्सों में अच्छी बरसात होने की संभावना है। इससे मौसम फिलहाल सुहावना बना रहेगा।

बारिश और तापमान का हाल

पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान पूरी तरह सूखा रहा, जबकि पूर्वी हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, सबसे ज्यादा 2.0 मिमी बरसात राजसमंद जिले के नाथद्वारा में हुई। वहीं, तापमान की बात करें तो श्रीगंगानगर सबसे गर्म रहा, जहां पारा 38.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दूसरी ओर, सिरोही सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Rajasthan Rain Alert IMD forecast Mansoon Jaipur Udaipur Jaisalmer |  राजस्थान में प्री मानसून की बारिश शुरू, जानें अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा  मौसम

आज का न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार आज कई जिलों में न्यूनतम तापमान अलग-अलग दर्ज किया गया। अजमेर में 23.8°, भीलवाड़ा में 24.3°, पाली और सिरोही में 17.3°, अलवर में 25.2°, पिलानी में 21.6°, सीकर में 21.2°, कोटा में 25.6°, चितौड़गढ़ में 23.7°, करौली में 23.4°, दौसा में 23.5°, प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा 27.4°, झुंझुनूं में 22.6°, बाड़मेर में 24.8°, जैसलमेर में 24.5° और जोधपुर में 25.0° तापमान दर्ज किया गया।

बंगाल की खाड़ी में अवदाब

मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय है। इसके 27 सितंबर के आसपास दक्षिणी उड़ीसा और उत्तरी आंध्रप्रदेश तट पर और तेज होकर ‘अवदाब’ बनने की संभावना जताई गई है। इस सिस्टम के असर से 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान, खासकर कोटा और उदयपुर संभाग में बारिश होने के आसार हैं। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में अगले 4 से 5 दिन मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles