27.6 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

”मुस्लिम बन जा, वरना एसिड फेंक दूंगा…’ टोंक में बवाल! नाबालिग को धमकाया; विरोध पर कोचिंग सेंटर पर दबंगों का तांडव

News''मुस्लिम बन जा, वरना एसिड फेंक दूंगा...' टोंक में बवाल! नाबालिग को धमकाया; विरोध पर कोचिंग सेंटर पर दबंगों का तांडव

राजस्थान के टोंक जिला मुख्यालय पर शुक्रवार शाम को साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई जब एक निजी कोचिंग सेंटर में समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की। यह घटना एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और धमकियों के मामले के विरोध के बाद सामने आई है।

सूत्रों के मुताबिक, छात्रा पिछले एक महीने से लगातार छेड़छाड़, पीछा और अपहरण की धमकियों से परेशान थी। शुक्रवार देर रात कोतवाली थाने में आमिर मेवाती, ताहिर मेवाती, राहिल मेवाती, हमीद मेवाती सहित पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक उसे लगातार रास्ते में परेशान करते थे। उन्होंने उसे तेजाब डालने और अगवा करने की धमकी भी दी थी। इससे घबराकर छात्रा ने शुक्रवार सुबह चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर भी कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।

टोंक में कोचिंग सेंटर पर बवाल! नाबालिग छात्रा को धमकाते रहे 5 युवक, निकाह- धर्मांतरण की धमकी, विरोध पर तोड़फोड़ - Rajasthan News

कोचिंग स्टाफ को बाहर खींचकर की मारपीट

घटना के बाद कोचिंग संचालक हेमराज और स्टाफ ने जब युवक को पकड़ा और विरोध जताया, तो आरोपी युवक अपने हथियारबंद साथियों को बुलाकर सेंटर पर हमला कर दिया। कोचिंग में घुसकर उन्होंने तोड़फोड़ की, संचालक और स्टाफ को बाहर खींचकर मारपीट की, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई।

‘रोमियो स्क्वॉड’ गठन की उठी मांग

मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी राजेश विद्यार्थी और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर पाँचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस घटना के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों और भाजपा पदाधिकारियों में भारी आक्रोश देखा गया। विजय चौधरी, गौरव चारण सहित कई नेता मौके पर पहुंचे और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ‘रोमियो स्क्वॉड’ के गठन की मांग की ताकि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles