18.6 C
Jaipur
Friday, January 16, 2026

दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए ​अच्छी खबर, दीपावली से पहले मिलेगा विशेष बोनस; जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ

Newsदुग्ध उत्पादक किसानों के लिए ​अच्छी खबर, दीपावली से पहले मिलेगा विशेष बोनस; जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर आई है। जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (जयपुर डेयरी) ने दूध की खरीद दर में बढ़ोतरी की है। नई दर के अनुसार अब दूध का मूल्य 875 रुपये प्रति किलोग्राम फैट से बढ़ाकर 900 रुपये प्रति किलोग्राम फैट कर दिया गया है। यह वृद्धि पिछले सात महीनों में पांचवीं बार हुई है।

खास बोनस योजना से दुग्ध उत्पादकों को अतिरिक्त लाभ

जयपुर डेयरी ने 1 से 21 अक्टूबर तक विशेष बोनस योजना भी शुरू की है। इस अवधि में प्रत्येक दुग्ध उत्पादक को प्रति लीटर दूध के लिए अतिरिक्त 4 रुपये बोनस मिलेंगे। इस बोनस के साथ दुग्ध उत्पादकों को 900 रुपये प्रति किलोग्राम फैट, 2 रुपये प्रति किलो फिक्स राशि और 5 रुपये प्रति किलो फैट अतिरिक्त भुगतान मिलेगा। 21 अक्टूबर के बाद यह बोनस योजना समाप्त हो जाएगी।

राजस्थान में डेयरी ने फिर बढ़ाई दूध की कीमत, किसानों को होगा बड़ा फायदा; जानें क्या है नया दाम 

पांच बार बढ़ी खरीद दर, किसानों की आय में बढ़ोतरी

मार्च 2025 से अब तक जयपुर डेयरी ने दूध की खरीद दर पांच बार बढ़ाई है। मार्च में 50 रुपये, फिर 30 अप्रैल, 10 जुलाई, अगस्त और सितंबर में 25-25 रुपये प्रति किलोग्राम फैट की बढ़ोतरी की गई है। इस लगातार बढ़ोतरी से दुग्ध उत्पादकों की आय में स्पष्ट सुधार होगा।

2.20 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

जयपुर और दौसा जिले की लगभग 3500 रजिस्टर्ड डेयरी सहकारी समितियां जयपुर डेयरी से जुड़ी हुई हैं। इन समितियों के माध्यम से 2.20 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादक दूध बेचते हैं। नई खरीद दर और बोनस योजना से इन सभी किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मददगार

दूध की बढ़ी हुई खरीद दर और बोनस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यह कदम दुग्ध उत्पादकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त करेगा।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles