27.9 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

IMD Alert: राजस्थान में 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बारिश की चेतावनी; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

NewsIMD Alert: राजस्थान में 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बारिश की चेतावनी; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान से इस सप्ताह के अंत तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के पूरी तरह विदा होने की संभावना है। जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। दिन के समय गर्मी और उमस बढ़ रही है, जबकि रात के तापमान में गिरावट से लोगों को हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है।

अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, 27 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के कोटा व उदयपुर संभाग सहित आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

पिलानी में सबसे ज्यादा गर्मी

राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा। इस दौरान पिलानी (झुंझुनूं) में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सिरोही में 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मानसून की वापसी शुरू

मौसम केंद्र ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अब धीरे-धीरे राज्य से विदा ले रहा है। मानसून की वापसी रेखा अब
वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी और शाहजहांपुर से होकर गुजर रही है। इसका प्रभाव राजस्थान के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है।

Rainfall Alert: गर्मी से राहत के लिए हो जाइए तैयार....आज से आंधी-बारिश का  अलर्ट, दिल्ली समेत 5 राज्यों में बदल जाएगा मौसम का मिजाज - Weather Forecast  Rainfall Delhi 5 ...

सक्रिय हो रहा है पश्चिमी विक्षोभ

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में देखा जाएगा। यहां आने वाले दिनों में आंशिक बादल, तेज हवाएं और हल्की बारिश संभव है।

मानसून की विदाई के बाद मौसम शुष्क

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पूरे राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद मौसम लगातार शुष्क होता जा रहा है और सभी जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है जबकि रात के तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। प्रदेश के प्रमुख जिलों में न्यूनतम तापमान भरतपुर 25°, अलवर 26°, धौलपुर 25°, करौली 24°, सवाई माधोपुर 25°, टोंक 25°, दौसा 27°, बाड़मेर 25°, पाली 24°, जालोर 24°, झालावाड़ 24° और भीलवाड़ा में 25° सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

हल्की से मध्यम बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक इस समय मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है जो 27 सितंबर के आसपास दक्षिणी उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर तीव्र होकर ‘अवदाब’ में बदल सकता है। इस सिस्टम के असर से 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर सहित अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: जयपुर की ये जगहें घूम सकते हैं बिल्कुल FREE, टिकट के भी नहीं लगेंगे एक भी पैसे, ऐसे करें प्लान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles