21.6 C
Jaipur
Friday, October 31, 2025

राजकीय सम्मान के साथ नंदलाल मीणा का अंतिम संस्कार, बेटे हेमंत ने नम आंखों से दी मुखाग्नि

OP-EDराजकीय सम्मान के साथ नंदलाल मीणा का अंतिम संस्कार, बेटे हेमंत ने नम आंखों से दी मुखाग्नि

जयपुर। राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता नंदलाल मीणा का शनिवार को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। रविवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अंबा माता का खेड़ा (प्रतापगढ़) लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र (राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री) हेमंत मीणा ने उन्हें नम आंखों से मुखाग्नि दी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे प्रतापगढ़

पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के निधन पर राज्यभर में शोक की लहर है। रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विशेष रूप से शोक संवेदना प्रकट करने प्रतापगढ़ पहुंचे। सीएम सीधे अंबा माता स्थित मंत्री हेमंत मीणा के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और सांत्वना दी। इस दौरान स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

मंत्री कंवरलाल मीणा को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम भजनलाल शर्मा

नंदलाल मीणा का योगदान अविस्मरणीय – मुख्यमंत्री शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा,“आदिवासी अंचल के सर्वांगीण विकास में नंदलाल मीणा जी का योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। वे जनसेवा और विकास के प्रतीक थे, उनके आदर्श सदैव हमें प्रेरणा देते रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।” सीएम ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना प्रदान की।

जनसैलाब उमड़ा अंतिम दर्शन को

पूर्व मंत्री के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, आमजन और ग्रामीण अंबा माता स्थित निवास पर पहुंचे। सभी ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।

अहमदाबाद के अस्पताल में ली अंतिम सांस

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता नंदलाल मीणा का शनिवार को निधन हो गया। वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे और अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रखा गया था, जहां उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली।

जमीन से जुड़े नेता थे नंदलाल मीणा

नंदलाल मीणा को एक जनप्रिय और जमीन से जुड़े नेता के रूप में जाना जाता था। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में गांव-ढाणी के विकास, ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विस्तार, युवाओं को शिक्षा व रोजगार से जोड़ने और आदिवासी क्षेत्रों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए।

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles