27.9 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

IND vs PAK Final: फाइनल मैच से पहले फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, जानिए किस टीम पर लग रहे हैं दांव

NewsIND vs PAK Final: फाइनल मैच से पहले फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, जानिए किस टीम पर लग रहे हैं दांव

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final Match: देशभर में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 फाइनल को लेकर जबरदस्त उत्साह है। क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया की जीत की कामना कर रहे हैं, वहीं राजस्थान के मशहूर फलोदी सट्टा बाजार का आंकलन भी सामने आ गया है।बाजार के मुताबिक दुबई की पिच स्पिन गेंदबाज़ों को मदद करेगी, जिससे रन बनाने की गति धीमी रह सकती है। पिच की यह स्थिति मैच को लो-स्कोरिंग बना सकती है। बाजार का मानना है कि मैच की शुरुआत होते ही रनों की संख्या के आधार पर सट्टा भाव में तेज़ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जिससे मुकाबला और ज्यादा रोमांचक बन सकता है।

टीम इंडिया को बताया प्रबल दावेदार

बाजार जानकारों के मुताबिक, भारतीय टीम पर 28 से 30 पैसा और पाकिस्तान पर 1.50 रुपए से 170 पैसे तक का भाव लगाया गया है। इसका मतलब है कि बाजार के हिसाब से टीम इंडिया जीत की सबसे मजबूत दावेदार है। फलोदी बाजार का सीधा आंकलन है कि भारत चाहे पहले बल्लेबाज़ी करे या बाद में, फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम भारत ही होगी। सट्टा बाजार की इस भविष्यवाणी से भारतीय फैंस में उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

India vs Pakistan LIVE Score | Asia Cup 2025 Final LIVE Updates: RCB's '8 Times Post', Then Pakistan Snub | Cricket News

 बार-बार सही निकला फलोदी बाजार का आंकलन

एशिया कप 2025 के बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं, और इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले फलोदी सट्टा बाजार का आंकलन एक बार फिर सुर्खियों में है। बाजार के अनुसार इस बार भी जीत भारत की ही होगी—चाहे टीम पहले बल्लेबाज़ी करे या बाद में।

खास बात यह है कि फलोदी बाजार का रिकॉर्ड बेहद भरोसेमंद रहा है। चुनाव परिणाम, मानसून की भविष्यवाणी, और खासतौर पर बड़े क्रिकेट मैचों को लेकर फलोदी का आंकलन कई बार सटीक साबित हुआ है। यही वजह है कि अब एशिया कप के इस ऐतिहासिक फाइनल से पहले सबकी निगाहें फलोदी की भविष्यवाणी पर टिकी हैं।

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles