अजमेर। धार्मिक सौहार्द की मिसाल माने जाने वाले अजमेर शहर में बीते कुछ दिनों से एक के बाद एक धार्मिक विवाद सामने आ रहे हैं। पहले “आई लव मोहम्मद” लिखे परिधान पर विवाद, फिर गरबा आयोजनों में तिलक और आधार कार्ड से एंट्री की शर्त, और गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर पाबंदी जैसे मामलों ने शहर की फिजा को तनावपूर्ण बना दिया था। अब एक और गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने सबको चौंका दिया है।
वीडियो में ख्वाजा गरीब नवाज के खिलाफ अपशब्द
अलवर गेट थाना पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, चार युवक बाइक पर सवार होकर अजमेर स्थित प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को लेकर अपशब्द बोलते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद “अंजुमन यादगार चिश्तिया शेख जादगान खुद्दाम ख्वाजा गरीब नवाज” संस्था की ओर से लिखित शिकायत दी गई है।
तीन युवक गिरफ्तार, चौथे की तलाश जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अधिकारी नरेंद्र जाखड़ ने एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 साल के कालू की ढाणी निवासी निखिल पुत्र विकास, 18 वर्षीय दिव्यांशु पुत्र दिनेश और 18 वर्षीय गुलाब बाड़ी निवासी नवीन पुत्र नरेंद्र मेघवंशी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चौथे युवक की तलाश जारी है।
धार्मिक आस्था को पहुंची ठेस
संस्था की ओर से कहा गया कि यह घटना न सिर्फ मुस्लिम समुदाय, बल्कि सभी धर्मों की आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को गंगा-जमुनी तहज़ीब की प्रतीक माना जाता है, जहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हर साल आते हैं। संस्था ने इस घटना को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश करार दिया और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने दिए कड़े एक्शन के संकेत
थाना अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन इस बात को लेकर सतर्क है कि शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।