21.2 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

“अलीबाबा 40 चोर का कुनबा है राजस्थान सरकार” डोटासरा बोले- मुख्यमंत्री सिर्फ लंबा-लंबा भाषण ठोकते हैं

News"अलीबाबा 40 चोर का कुनबा है राजस्थान सरकार" डोटासरा बोले- मुख्यमंत्री सिर्फ लंबा-लंबा भाषण ठोकते हैं

सीकर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को एक विशाल अभिनंदन समारोह के मंच से भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि दिसंबर 2025 के बाद सरकार कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पाएगी। डोटासरा ने कहा, “आप मुझसे लिखवा लो, दिसंबर के बाद यह सरकार वेतन देने की हालत में नहीं होगी।”

मंत्रियों पर सीधा हमला: “चपरासी तक नहीं मानते बात”

डोटासरा ने सरकार की कार्यशैली को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि: प्रदेश का बजट महज 10% भी खर्च नहीं हो पाया है। मंत्रियों की हालत यह है कि चपरासी तक उनकी बात नहीं मानता। एक मंत्री का सेक्रेटरी उनकी नहीं सुनता, सीएम ऑफिस के अधिकारी भी आदेशों को नजरअंदाज कर देते हैं। उन्होंने पूरी भाजपा सरकार को “अली बाबा और 40 चोर” की संज्ञा दी और कहा कि जनता का भरोसा उठ चुका है।

Image

शिक्षा मंत्री और ट्रांसफर पर कटाक्ष

डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि“दिलावर सिर्फ मोबाइल पकड़ने में लगे रहते हैं। क्लास में मोबाइल लेकर जाने वाला शिक्षक दोषी है, लेकिन वही मोबाइल प्रिंसिपल के कमरे में लॉकअप में रखा हो तो दोषी नहीं?” साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में 5000 से ज्यादा प्रिंसिपलों के तबादले कर दिए गए, लेकिन इससे एक भी असली समस्या हल नहीं हुई। कांग्रेस शासन में भी ट्रांसफर हुए, लेकिन इतनी मनमानी कभी नहीं हुई।

Image

यमुना जल योजना पर सरकार को घेरा

डोटासरा ने यमुना जल परियोजना पर मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि  भाजपा सरकार ने चार महीने में डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने का वादा किया था। लेकिन पौने पांच साल बीत गए, अभी तक कोई डीपीआर, बजट या काम शुरू नहीं हुआ। उन्होंने सीधा चुनौती देते हुए कहा, “मुख्यमंत्री सुन रहे हो तो मंच पर डीपीआर दिखा दो।”

Image

 “भ्रमण, भाषण और भ्रम” — यही है भाजपा की नीति

डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री सीकर 9 बार आ चुके हैं, लेकिन एक भी ठोस घोषणा नहीं की। केवल घंटों के भाषण, भ्रम और राजनीतिक दिखावा हो रहा है। नीम का थाना अब अलग संभाग बन गया, लेकिन सरकार ने वहां कोई नई सौगात नहीं दी।

जनता से कांग्रेस को समर्थन का आह्वान

डोटासरा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि “भाजपा ने न रोजगार दिया, न पानी, न विकास। अब वक्त है कि जनता फैसला करे कि उनके साथ कौन खड़ा है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को संगठित करने और वास्तविक मुद्दों पर संघर्ष के लिए तैयार है। डोटासरा ने आगामी नगर निकाय और पंचायती राज चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि “युवाओं और आम लोगों की ताकत से भाजपा को जवाब देंगे।”

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles