कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार रात गजनेर थाना क्षेत्र के गंगापुरा और श्रीकोलायत के सांखला फाटा इलाके में अचानक छापेमारी की। पहली कार्रवाई में गंगापुरा में करीब 24 हजार बैग नकली खाद, बीज और कच्चा मटेरियल सीज किए गए। मंत्री ने कहा कि इन खादों में रासायनिक मिश्रण कर किसानों की जमीन बंजर बनाई जा रही है, जो सीधे किसानों के लिए हानिकारक है।
जिप्सम से नकली खाद का खुलासा
मौके से जिप्सम से भरे बैग बरामद हुए, जिनके उपयोग से नकली खाद तैयार किया जा रहा था। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मौके पर अधिकारियों को बुलाकर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई जगह स्थिति अब सुधर चुकी है, लेकिन कुछ स्थानों पर नई शिकायतें मिल रही हैं, और इसी के आधार पर वे लगातार छापेमारी और कार्रवाई कर रहे हैं।
बीकानेर में नकली खाद फैक्ट्री का खुलासा
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि अजमेर के किशनगढ़ में हाल की कार्रवाई के दौरान उन्हें इनपुट मिला कि बीकानेर में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री चल रही है। जांच में पता चला कि गुजरात की नामी कंपनियों के बैग में नकली खाद भरी जा रही थी और इसे विभिन्न जिलों में सप्लाई किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें:- आपके पास बैल हैं? तो सरकार सीधे खाते में में डालेगी ₹30,000; जानें कैसे मिलेगा लाभ