27.6 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

नकली खाद बेचने वालों की खैर नहीं! किरोड़ी लाल मीणा ने रंगे हाथों पकड़ा, गोदाम किया सीज

Newsनकली खाद बेचने वालों की खैर नहीं! किरोड़ी लाल मीणा ने रंगे हाथों पकड़ा, गोदाम किया सीज

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार रात गजनेर थाना क्षेत्र के गंगापुरा और श्रीकोलायत के सांखला फाटा इलाके में अचानक छापेमारी की। पहली कार्रवाई में गंगापुरा में करीब 24 हजार बैग नकली खाद, बीज और कच्चा मटेरियल सीज किए गए। मंत्री ने कहा कि इन खादों में रासायनिक मिश्रण कर किसानों की जमीन बंजर बनाई जा रही है, जो सीधे किसानों के लिए हानिकारक है।

Kirodi in Action

जिप्सम से नकली खाद का खुलासा

मौके से जिप्सम से भरे बैग बरामद हुए, जिनके उपयोग से नकली खाद तैयार किया जा रहा था। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मौके पर अधिकारियों को बुलाकर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई जगह स्थिति अब सुधर चुकी है, लेकिन कुछ स्थानों पर नई शिकायतें मिल रही हैं, और इसी के आधार पर वे लगातार छापेमारी और कार्रवाई कर रहे हैं।

बीकानेर में नकली खाद फैक्ट्री का खुलासा

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि अजमेर के किशनगढ़ में हाल की कार्रवाई के दौरान उन्हें इनपुट मिला कि बीकानेर में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री चल रही है। जांच में पता चला कि गुजरात की नामी कंपनियों के बैग में नकली खाद भरी जा रही थी और इसे विभिन्न जिलों में सप्लाई किया जा रहा था।

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इतनी बड़ी नकली खाद फैक्ट्री बीकानेर में संचालित होने के बावजूद पुलिस और कृषि विभाग को इसकी जानकारी नहीं थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में लापरवाही की जांच भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- आपके पास बैल हैं? तो सरकार सीधे खाते में में डालेगी ₹30,000; जानें कैसे मिलेगा लाभ

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles