राजस्थान के उदयपुर संभाग में नए मौसमी तंत्र के कारण आने वाले कुछ दिनों में कई जगह भारी बारिश की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिम विदर्भ में बना अवदाब अगले 2-3 दिन में पश्चिम की ओर बढ़ते हुए दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के ऊपर से गुजरते हुए 1 अक्टूबर तक गुजरात तट के पास उत्तर-पूर्व अरब सागर में निम्न दाब क्षेत्र के रूप में उभर सकता है।
Table of Contents
Toggleउदयपुर संभाग में बारिश की चेतावनी
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 28 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां होंगी। इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान में बारिश, पश्चिम शुष्क
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान सर्वाधिक बारिश अकलेरा (झालावाड़) में 16.0 मिलीमीटर दर्ज की गई।
8 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और जालौर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और तेज़ हवा (20-25 kmph) चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:- नकली खाद बेचने वालों की खैर नहीं! किरोड़ी लाल मीणा ने रंगे हाथों पकड़ा, गोदाम किया सीज