TV Child Actor Died In Kota: कोटा। कोचिंग हब के तौर पर पहचान रखने वाला कोटा शहर आज गहरे सदमे में है। शहर के अनंतपुरा इलाके में स्थित दीपश्री संग-संग ग्रीन मल्टी स्टोरी में शनिवार रात जो हादसा हुआ, उसने एक हंसते-खेलते परिवार की पूरी दुनिया उजाड़ दी। जितेन्द्र शर्मा और रीता शर्मा के दो बेटे — शौर्य और वीर — दम घुटने से इस दुनिया को अलविदा कह गए। इस दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। बच्चों की मौत की खबर सुनकर पिता जितेन्द्र शर्मा और मां रीता शर्मा बदहवास हो गए। दोनों बच्चों की मौत के बारे में जिस किसी ने सुना वह सन्न रह गया।
“कभी इंटरव्यू छपते थे, आज खुद ही खबर बन गए…”
अपने बच्चों को खो चुके पिता जितेन्द्र शर्मा ने जो शब्द कहे, उन्होंने हर किसी की आंखें नम कर दीं। “कभी मेरे बच्चों के इंटरव्यू अखबारों में छपते थे, आज वे खुद ही खबर बन गए।” जितेन्द्र कोटा के एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में फैकल्टी हैं, और उनकी पत्नी रीता शर्मा एक पूर्व मिस बुल्गारिया रह चुकीं अभिनेत्री हैं। वह इस घटना के वक्त मुंबई में टीवी सीरियल की शूटिंग में व्यस्त थीं।
प्रतिभाशाली बच्चे, अधूरी रह गई उड़ान
बड़ा बेटा शौर्य, IIT की तैयारी कर रहा था। छोटा बेटा वीर, एक उभरता हुआ बाल कलाकार था। रामायण सहित चार टीवी सीरियल्स में काम कर चुका था। सैफ अली खान की आगामी फिल्म में उनका बचपन निभाने वाला था। यह दोनों बच्चे न केवल अपने परिवार की, बल्कि पूरे शहर की शान बन चुके थे।
फ्लैट में आखिर हुआ क्या था
यह हादसा दीपश्री संग-संग ग्रीन बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 403 में हुआ। रात में शॉर्ट सर्किट से घर के अंदर बिजली पैनल में आग लगी। आग बहुत अधिक नहीं फैली, लेकिन धुएं ने पूरे घर को घेर लिया। दोनों बच्चे सो रहे थे और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के पूरे इंतजाम थे, लेकिन यह हादसा इतनी खामोशी से हुआ कि किसी को समय रहते पता नहीं चला।
बचाने की कोशिश हुई, लेकिन देर हो चुकी थी
जब पड़ोसियों ने धुआं उठते देखा तो दरवाजा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शहर में शोक की लहर
जितेन्द्र और रीता शर्मा का परिवार कोटा में चर्चित और प्रतिष्ठित रहा है। हादसे की खबर सुनते ही शहर भर से लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।