Udaipurwati: उदयपुरवाटी के गिरावड़ी गांव में लगभग 94 बीघा जमीन विवाद को लेकर सोमवार को उदयपुरवाटी थाने के बाहर एक पक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वे लगभग 40 साल से जमीन पर काबिज हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से उनके नामांतरण को रद्द कर दिया गया और जमीन दूसरे पक्ष को बेच दी गई।
मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। रविवार रात पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच झगड़ा भी हुआ, जिसमें पांच लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पक्ष से किशनलाल, अमित और अतुल, जबकि दूसरे पक्ष से राजवीर और बलवीर शामिल हैं। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में थाने पहुंचे और पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता के चलते थाने में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।