27.6 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

लॉरेंस गैंग ने खाटूश्यामजी में धमकाकर मांगी रंगदारी, अध्यक्ष ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट

Newsलॉरेंस गैंग ने खाटूश्यामजी में धमकाकर मांगी रंगदारी, अध्यक्ष ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट

लॉरेंस गैंग के सदस्य हरि बॉक्सर ने सीकर में सहकारी समिति के अध्यक्ष को धमकी देकर रंगदारी मांगी। धमकी विदेशी नंबरों से कॉल करके दी गई। वार्ड नंबर-18 खाटूश्यामजी निवासी श्याम सुंदर पूनिया, जो समिति के अध्यक्ष हैं, ने खाटूश्यामजी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।

सीकर में धमकी का मामला बढ़ा

हरि बॉक्सर ने पैसों की डिमांड की और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि वह लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य है। श्यामसुंदर ने फोन काट दिया, लेकिन हरि ने व्हाट्सएप वॉइस नोट भेजा और 27 सितंबर को सुबह 11:42 बजे कॉल भी किया, जिसे श्यामसुंदर ने रिसीव नहीं किया।

खाटूश्‍यामजी सहकारी सम‍ित‍ि के अध्‍यक्ष को लॉरेंस गैंग से मिली धमकी, मांगी रंगदारी

सीकर में रंगदारी का मामला

हरि बॉक्सर बार-बार कॉल करके रंगदारी की मांग कर रहा है और पैसे न देने पर गोली मारने की धमकी दे रहा है। खाटूश्यामजी थाना SHO, इंस्पेक्टर पवन चौबे ने बताया कि श्याम सुंदर पूनिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। रंगदारी की रकम अभी सामने नहीं आई है।

बीकानेर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

हाल ही में बीकानेर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पिस्टल और 12 कारतूस बरामद हुए। हथियार तस्करी करने वाले श्रवण सिंह सोडा और खाजूवाला के हिस्ट्रीशीटर राजेश तरड बड़े अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने रात में कार्रवाई की और दोनों पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी था। इस कार्रवाई में आईजी हेमंत शर्मा ने निर्देशन किया।

यह भी पढ़ें:- Weather Alert: 22 दिन बाद सीकर में बरसात, कई जिलों में नया अलर्ट जारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles