आईएएस टीना डाबी देश की सबसे चर्चित महिला अफसरों में से एक हैं। वर्तमान में वे राजस्थान के जैसलमेर जिले में कलेक्टर के पद पर तैनात हैं। इनका जन्म 9 नवंबर 1993 को भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था। साल 2015 में उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था, जिसके बाद से वे लगातार सुर्खियों में हैं। टीना डाबी की लोकप्रियता किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं मानी जाती।
टीना डाबी की सैलरी और लोकप्रियता
टीना डाबी की फैन फॉलोइंग लाखों में है और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं। उनकी छोटी बहन रिया डाबी भी आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने यूपीएससी में 15वीं रैंक हासिल की थी। इन दिनों टीना डाबी की सैलरी और मिलने वाली सुविधाओं को लेकर काफी चर्चा हो रही है। लोग जानना चाहते हैं कि एक सफल और लोकप्रिय आईएएस अफसर के रूप में उन्हें कितनी सैलरी और सुविधाएं मिलती हैं।
टीना डाबी की सैलरी
एक जिलाधिकारी को लगभग 2.5 लाख रुपये तक की सैलरी मिलती है। राजस्थान सरकार के तहत जिला कलेक्टर का वेतन लगभग 1.34 लाख रुपये से 1.45 लाख रुपये प्रति माह होता है। टीना डाबी को इस मोटी सैलरी के साथ-साथ कई अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं। वर्तमान में वे राजस्थान के जैसलमेर जिले में जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं।
यह भी पढ़ें:- अक्टूबर की ठंडी हवाएं और राजस्थान के रंगीन त्योहार आपका इंतजार कर रहे हैं