भरतपुर (राजस्थान)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक चौंकाने वाली कार्रवाई में भुसावर थाना क्षेत्र में तैनात एएसआई उदय सिंह को ₹40,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब सामने आया कि आरोपी एएसआई ने रिश्वत की मांग पेड़ के पत्तों पर पेन से लिखकर की थी। ACB ने इस बार एएसआई को ट्रैप करने के लिए साधु का वेश धारण कर ऑपरेशन को अंजाम दिया।
पेड़ के पत्ते पर रिश्वत की मांग
जानकारी के अनुसार, झामरी गांव में एक जमीन विवाद को लेकर एसडीएम भुसावर द्वारा रिपोर्ट मांगी गई थी। इस दौरान एएसआई उदय सिंह ने शिकायतकर्ता से उसके पक्ष में रिपोर्ट देने के बदले ₹60,000 की रिश्वत मांगी। बाद में समझौते के बाद यह राशि घटाकर ₹40,000 कर दी गई — और यह बात उसने पेड़ के पत्तों पर लिखकर बताई।
30 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा
ACB की टीम ने शिकायत के आधार पर ट्रैप योजना बनाई और एक अधिकारी ने साधु का भेष धारण कर आरोपी को ₹40,000 सौंपे। लेकिन पैसे लेते ही एएसआई बाइक से करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग निकला। ACB की टीम ने लगभग 30 किलोमीटर तक पीछा किया और आखिरकार उसे लुधाबई के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर धर दबोचा। वर्तमान में आरोपी एएसआई उदय सिंह से पूछताछ ACB रेंज कार्यालय में जारी है।
ACB की लगातार कार्रवाई
- 19 सितंबर को डीग उपखंड अधिकारी कार्यालय में 80,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रीडर मुकेश कुमार और एसडीएम देवी सिंह को गिरफ्तार किया गया था।
-
वहीं 20 सितंबर को तहसील नदबई के तहसीलदार विनोद कुमार मीना को भी ₹80,000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। इन सभी मामलों में ACB ने रिश्वत की पूरी राशि जब्त कर ली है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें: आईएएस टीना डाबी: जैसलमेर की कलेक्टर, सैलरी और फैन फॉलोइंग की चर्चा