राजस्थान में दशहरा और दुर्गा पूजा के अवसर पर कई जिलों में विशेष मेले और आयोजन हो रहे हैं। चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में सोमवार, 29 सितंबर को राष्ट्रीय दशहरा मेले में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान एक डोम या टेंट गिर गया, लेकिन गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई।
सपना चौधरी पर भारी भीड़
अधिकारियों ने बताया कि निंबाहेड़ा में नगर परिषद की ओर से दशहरा मेले का आयोजन हो रहा था। मेले के आठवें दिन सोमवार रात को हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी परफॉर्म करने वाली थीं। राजस्थान में भी बहुत लोकप्रिय होने के कारण उनके कार्यक्रम और एक झलक पाने के लिए ज़बरदस्त भीड़ जमा हो गई।
भीड़ से टेंट पर चढ़े दर्शक
मेले में सपना चौधरी का कार्यक्रम शुरू होते-होते काफी रात हो गई थी। तब तक मुख्य आयोजन स्थल पर हजारों दर्शक जमा हो गए थे, लेकिन जिन लोगों को जगह नहीं मिली, वे टेंट के ऊपर भी चढ़कर बैठ गए। मेले में ऐसे तीन टेंट बनाए गए थे।
सपना चौधरी ने रात लगभग पौने बारह बजे परफॉर्मेंस शुरू की। लगभग 15 मिनट प्रस्तुति देने के दौरान अचानक एक डॉम का बायां हिस्सा झुकने लगा और देखते ही देखते गिर गया। डॉम के ऊपर और नीचे भी दर्शक मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि यह जमीन से थोड़ा ऊपर अटक गया, वरना हादसा गंभीर हो सकता था।
हादसे के बाद अफरा-तफरी
इस हादसे के बाद आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। कार्यक्रम तुरंत रुकवाया गया और लोगों से मेले से बाहर जाने के लिए कहा गया। सपना चौधरी को भी स्टेज से उतार सुरक्षित ले जाया गया। इसके बाद मेले में पहले से तय रात के अन्य आयोजन रद्द कर दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि डॉम पर लोगों के चढ़ जाने से भार बढ़ गया, जिससे यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें:- थार महोत्सव 2025: बाड़मेर में मरुधरा की संस्कृति और रंग बिखेरने का त्यौहार