21.2 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

अजमेर: बयान से मचा था बवाल, अब हाथ जोड़कर युवकों ने मांगी माफी; बोले – “हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई”

Newsअजमेर: बयान से मचा था बवाल, अब हाथ जोड़कर युवकों ने मांगी माफी; बोले – "हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई"

राजस्थान के अजमेर शहर में कुछ दिन पहले ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के बारे में आपत्तिजनक बातें करने वाले चार लड़कों का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में लड़के बाइक पर ख्वाजा के बारे में आपत्तिजनक बातें करते दिखे। दरगाह प्रशासन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की विशेष टीम ने चार में से तीन लड़कों को गिरफ्तार किया, जबकि चौथा फरार हो गया। अब गिरफ्तार तीनों युवकों ने अपनी गलती स्वीकार की है और सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि वह आगे से ऐसी हरकत नहीं करेंगे।

अजमेर में वायरल वीडियो विवाद

अजमेर की अंजुमन यादगार चिश्तिया शेख जादगान खुद्दाम ख्वाजा गरीब नवाज संस्था ने अलवर गेट थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी। संस्था ने कहा कि वायरल वीडियो से न केवल मुस्लिम समुदाय बल्कि सभी धर्मों के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है।

अजमेर में ख्वाजा को गाली देने वाले लड़कों ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, ह‍िंदू-मुस्‍ल‍िम एकता के लगाए नारे | The boys who abused khwaja garib nawaz in ajmer apologized with ...

तीन युवक गिरफ्तार, चौथा फरार

मामले को गंभीर मानते हुए थाना अधिकारी नरेंद्र जाखड़ ने विशेष टीम गठित की। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 साल के कालू की ढाणी निवासी निखिल पुत्र विकास, 18 वर्षीय दिव्यांशु पुत्र दिनेश और 18 वर्षीय गुलाब बाड़ी निवासी नवीन पुत्र नरेंद्र मेघवंशी को गिरफ्तार कर लिया। चौथे युवक की तलाश अभी जारी है।

समझाइश के बाद विवाद खत्म

दोनों समुदायों की ओर से समझाइश के बाद यह विवाद पूरी तरह समाप्त हो गया। गिरफ्तार तीनों लड़कों ने कैमरे के सामने हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर माफी मांगी। माफी मांगने के इस वीडियो में गाली देने वाले युवक के माता-पिता और अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे।

तीनों लड़कों ने अपनी गलती मानते हुए आगे से ऐसी हरकत नहीं करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने वीडियो में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का नारा भी लगाया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी भाईचारे का नारा दिया और इस वीडियो को वायरल न करने व आगे कोई टीका-टिप्पणी न करने की अपील की।

यह भी पढ़ें:- बीकानेर डांडिया नाइट में हंगामा: दो गुट भिड़े, पत्थरबाजी से पुलिस गाड़ी टूटी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles