21.2 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

हरियाणा के बाद अब राजस्थान की बारी! कांग्रेस में बड़ा फेरबदल संभव? क्या फिर से कमान संभालेंगे सचिन पायलट

OP-EDहरियाणा के बाद अब राजस्थान की बारी! कांग्रेस में बड़ा फेरबदल संभव? क्या फिर से कमान संभालेंगे सचिन पायलट

जयपुर। हरियाणा कांग्रेस में हालिया उलटफेर के बाद अब राजस्थान में भी संगठनात्मक बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। कांग्रेस ने हरियाणा में नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करते हुए राव नरेंद्र सिंह को कमान सौंपी है, जिसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि राजस्थान कांग्रेस में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस मुद्दे पर मंथन शुरू हो चुका है, हालांकि यह फैसला बिहार चुनाव से पहले लिया जाएगा या बाद में, इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। राजस्थान में बदलाव की जरूरत की एक बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि कांग्रेस नेतृत्व अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अब अलर्ट मोड में आ गया है।

क्या सचिन पायलट फिर से संभालेंगे प्रदेश की कमान?

अगर संगठन में बदलाव होता है, तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि नया चेहरा कौन होगा? सचिन पायलट का नाम स्वाभाविक रूप से सबसे पहले सामने आता है। वे पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम रह चुके हैं। हालांकि, साल 2020 में अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत कर मानेसर कांड को अंजाम देने के बाद उन्हें दोनों पदों से हटा दिया गया था। उनके स्थान पर गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था।

Sachin Pilot on X: "राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से ...

मानेसर कांड के बाद बदला था संगठन का चेहरा

साल 2020 में जब पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ मानेसर चले गए थे, तब यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा संकट बनकर उभरा था। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने संगठनात्मक फेरबदल करते हुए पूरे प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणियां भंग कर दी थीं। डोटासरा को अध्यक्ष बनाने के बाद भी वे लंबे समय तक अकेले ही संगठन का संचालन करते रहे। अब डोटासरा को पद पर 5 साल से ज्यादा हो गए हैं, लिहाजा अब बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो रही है।

सचिन पायलट खेमे ने जारी किया उन्हें समर्थन देने वाले विधायकों का VIDEO | Rajasthan Crisis: Team Sachin Pilot Releases Video Of Rajasthan MLAs Supporting Him

पायलट की रणनीति

सचिन पायलट इस समय राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी हैं, लेकिन उनकी राजस्थान में सक्रियता बीते कुछ महीनों में काफी बढ़ी है। उनकी रणनीति साफ है “बॉटम-अप अप्रोच के जरिए संगठन को मजबूत करना और मतदाताओं से सीधा जुड़ाव बढ़ाना।” पायलट गांव-गांव जाकर आम जनता, खासकर किसानों और युवाओं से संवाद करते हैं। उनकी पहचान एक ‘क्राउड पुलर’ नेता के रूप में है। हाल ही में उनके जन्मदिन कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने उनकी सियासी ताकत का प्रदर्शन किया।

Pilot Gehlot Met - Rajasthan Politics: गहलोत-पायलट की बंद कमरे में डेढ़ घंटे मुलाकात, राजस्थान की सियासत में हलचल तेज! क्या हैं इसके मायने - Gehlot Pilot met in a closed room

गहलोत-पायलट की दूरियां कम, लेकिन विरोध कायम

राजनीतिक जानकार मानते हैं कि गहलोत और पायलट के बीच की तल्खियां अब काफी हद तक कम हो गई हैं, लेकिन पूरी तरह से विश्वास बहाली नहीं हुई है। गहलोत खेमा अब भी पायलट की संगठन में दोबारा एंट्री को लेकर सहज नहीं दिखता। वहीं, कांग्रेस आलाकमान का “एक व्यक्ति, एक पद” वाला फॉर्मूला भी पायलट की राह में चुनौती बन सकता है।

क्या पायलट के अलावा कोई और विकल्प है?

फिलहाल कांग्रेस के अंदरूनी हलकों में सचिन पायलट के अलावा किसी और नाम पर गंभीर चर्चा नहीं हो रही है।
हालांकि, राजनीति अक्सर सरप्राइजिंग फैसलों के लिए जानी जाती है — जैसा कि बीजेपी में विधानसभा चुनाव के बाद सीएम चेहरे को लेकर देखा गया।

गहलोत- पायलट CM बनने के लिए लड़ते नहीं, उनके मन में होता है, मैं बनूं- मैं बनूं...' डोटासरा का बड़ा बयान | govind singh dotasara statement on ashok gehlot sachin pilot rivalry

नज़रें अब आलाकमान के फैसले पर

राजस्थान में कांग्रेस की सियासत एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। सवाल यही है कि क्या पायलट फिर से संगठन के केंद्र में लौटेंगे? या फिर कांग्रेस आलाकमान कोई नया चेहरा या संतुलनकारी विकल्प सामने लाएगा? इसका जवाब आने वाले हफ्तों में मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025: ‘तेजस्वी के रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट ‘साथी’ ही बनेंगे? सीटों का गणित दे रहा बड़ा संकेत! नए सर्वे के आंकड़ों…

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles