शहर में गुरुवार को वन मंत्री संजय शर्मा के निवास के सामने स्थित शिशु अस्पताल के पास अचानक हड़कंप मच गया। कठूमर निवासी युवक भानु पानी की टंकी पर चढ़ गया और नीचे से एक मांग पत्र फेंकते हुए आरोप लगाया कि सिविल डिफेंस में गड़बड़ी हो रही है और इसे तुरंत रोका जाए। भानु को सिविल डिफेंस का वालंटियर बताया जा रहा है। उसने जिला कलेक्टर को चेतावनी दी कि अगर उसकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह टंकी से कूदकर आत्महत्या कर लेगा।
युवक को सुरक्षित उतारा गया
तहसीलदार रश्मि शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और वे खुद मौके पर पहुंचीं। उन्होंने युवक को नीचे उतरने के लिए समझाइश दी और उसकी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया। काफी देर के प्रयास के बाद भानु को टंकी से सुरक्षित नीचे उतारा गया।
युवक को सुरक्षित नीचे उतराने के बाद पुलिस ने उसे कोतवाली थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। इस दौरान तहसीलदार रश्मि शर्मा ने थाना प्रभारी नरेश शर्मा की मौके पर गैरमौजूदगी पर नाराज़गी जताई और इसे उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही।
टंकी बनी प्रदर्शन केंद्र
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन पहले भी इसी टंकी पर एक युवक अपनी मांगों को लेकर चढ़ा था। पिछले दस दिनों में यह दूसरी घटना है। हालांकि, पहले अलग-अलग टंकियों पर लोग अपनी मांगों के लिए चढ़ते रहे हैं, लेकिन अब वन मंत्री संजय शर्मा के निवास के सामने यह टंकी प्रदर्शन का नया केंद्र बनती जा रही है।
यह भी पढ़ें:- राजस्थान: 8 अभ्यर्थियों की जगह अकेले डालूराम ने दी परीक्षा, SOG के सामने किया कबूल