21.2 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

राजस्थान पुलिस पर फिर दाग: जयपुर में 50 हजार की रिश्वत लेते अधिकारी ACB के हत्थे चढ़ा

Newsराजस्थान पुलिस पर फिर दाग: जयपुर में 50 हजार की रिश्वत लेते अधिकारी ACB के हत्थे चढ़ा

ACB Action: जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुर ग्रामीण जिले के फुलेरा थाना प्रभारी (SHO) चंद्र प्रकाश यादव को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में SHO के साथ उसके सहयोगी और कथित दलाल हैप्पी माथुर को भी पकड़ा गया, जो CLG (सिटीजन लॉयजन ग्रुप) का सदस्य है।

गिरफ्तारी से बचाने के लिए मांगी थी रिश्वत

ACB अधिकारियों के अनुसार, SHO चंद्र प्रकाश यादव ने स्थानीय मोबाइल शॉप संचालक से साइबर क्राइम के एक केस में गिरफ्तारी से बचाने के एवज में पहले ₹70,000 की रिश्वत की मांग की थी। इस बीच दलाल हैप्पी माथुर ने ₹50,000 की रिश्वत की पहली किस्त स्वीकार की, तभी एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

फुलेरा SHO दबोचे गए... भ्रष्टाचार पर नकेल, ACB ने रिश्वत लेते पकड़ा; दलाल  हैप्पी माथुर भी गिरफ्तार! - News18 हिंदी

दस्तावेज और मोबाइल रिकॉर्ड जब्त

कार्रवाई के दौरान SHO के कार्यकाल से जुड़े दस्तावेज, रिश्वत मांगने के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, और अन्य डिजिटल साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं। ACB की टीम ने तुरंत दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

अदालती कार्रवाई और आगे की जांच

गिरफ्तारी के बाद SHO चंद्र प्रकाश यादव और दलाल हैप्पी माथुर को अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ACB के अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं SHO और उसके दलाल का भ्रष्टाचार का कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles