21.2 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

मानसून गया नहीं, राजस्थान में बारिश का कहर जारी; आज 12 जिलों में येलो अलर्ट

Newsमानसून गया नहीं, राजस्थान में बारिश का कहर जारी; आज 12 जिलों में येलो अलर्ट

मानसून के बाद राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर लौट आया है। गुरुवार (2 अक्टूबर) शाम 7 बजे के बाद जयपुर में अचानक मौसम पलटा और तेज बरसात होने लगी। राजधानी में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। करौली, अलवर और धौलपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि जालोर, बाड़मेर, जोधपुर और नागौर में देर शाम तक आसमान बादलों से घिरा रहा। मौसम विभाग ने शुक्रवार (3 अक्टूबर) को बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद और सिरोही जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

24 घंटे में कई जिलों में बारिश

पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। अलवर में 5 मिमी, अलवर के गोविंदगढ़ में 4 मिमी, धौलपुर के राजाखेड़ा में 5 मिमी, धौलपुर शहर में 4 मिमी, करौली में 6 मिमी, नागौर में 2.5 मिमी और जोधपुर में 1.4 मिमी बरसात हुई। वहीं जयपुर, दौसा, गंगानगर और बीकानेर सहित कई अन्य शहरों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 6 अक्टूबर तक बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 5 और 6 अक्टूबर को बीकानेर और जोधपुर संभाग में भारी बारिश के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।

Rajasthan Rain: मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान में बारिश का दौर जारी; आज इन 12 जिलों में येलो अलर्ट

राजस्थान के जिलों में तापमान का हाल

श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि चूरू, बीकानेर और जैसलमेर में पारा 36 डिग्री तक पहुंचा। जोधपुर में 33.9, बाड़मेर में 35.4, पिलानी में 35.8, सीकर में 33.5, कोटा और भीलवाड़ा में 33.8, अलवर और चित्तौड़गढ़ में 35, अजमेर में 32.8, उदयपुर में 31.6, जयपुर में 32, हनुमानगढ़ में 35.7 और जालोर में 33.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

अरब सागर से मिल रही नमी

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अरब सागर में गुजरात तट के पास एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जिससे राजस्थान को पर्याप्त नमी मिल रही है। वहीं पूर्वोत्तर राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है, जहां से एक ट्रफ (वायु रेखा) अरब सागर तक फैली हुई है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles