22.2 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

कोटा दशहरा: हाथी बेकाबू, रावण दहन देखने आई भीड़ में भगदड़; वीडियो वायरल हुआ

Newsकोटा दशहरा: हाथी बेकाबू, रावण दहन देखने आई भीड़ में भगदड़; वीडियो वायरल हुआ

कोटा में रावण दहन के दौरान दशहरा मैदान में शोभा यात्रा में शामिल एक हाथी बेकाबू हो गया। हाथी पटाखों की आवाज से डरकर घबराया और कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई। घटना उस समय हुई जब ग्राउंड में भगवान लक्ष्मीनारायण की सवारी पहुंची थी। हालांकि कुछ ही पलों में महावत ने हाथी को काबू में कर लिया। इस दौरान का वीडियो कई लोगों ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

कोटा में हाथी बेकाबू कोई घायल नहीं

वीडियो में दिख रहा है कि दशहरा मैदान में शोभा यात्रा का हाथी अचानक लोगों की तरफ मुड़ गया। हाथ में मोबाइल लिए वहां मौजूद लोग घटना रिकॉर्ड कर रहे थे। जैसे ही हाथी के बेकाबू होने का अहसास हुआ, लोग इधर-उधर भागे। गनीमत रही कि महावत ने हाथी को काबू कर लिया और किसी को चोट नहीं आई।

कोटा में रावण पुतले से विश्व रिकॉर्ड

कोटा में दशहरे पर 221.5 फीट ऊंचा रावण का पुतला जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। हालांकि तकनीकी कारण और बारिश के चलते पुतला पहली बार पूरी तरह नहीं जल पाया। 40 लाख रुपए की लागत से बने पुतले को रिमोट से जलाया गया। अब कोटा का नाम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा।

यह भी पढ़ेंः- मानसून गया नहीं, राजस्थान में बारिश का कहर जारी; आज 12 जिलों में येलो अलर्ट

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles