21.2 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

जयपुर ग्रामीण: ट्रैक्टर पर रावण पुतला जल उठा, सड़क पर फूटी आतिशबाजी, अफरा-तफरी

Newsजयपुर ग्रामीण: ट्रैक्टर पर रावण पुतला जल उठा, सड़क पर फूटी आतिशबाजी, अफरा-तफरी

राजस्थान के विभिन्न जिलों में दशहरे के अवसर पर रावण दहन का आयोजन किया गया। छोटे-बड़े रावण पुतले बनाकर शाम होते ही कार्यक्रम शुरू किया गया और एक के बाद एक पुतले जलाए जाने लगे। हालांकि, जयपुर ग्रामीण में रावण दहन से पहले ही एक हादसा हुआ। रावण का पुतला दशहरा मैदान पहुंचने से पहले ही धूं-धूं कर जल उठा और सड़क पर आतिशबाजी होने लगी।

जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा में दशहरे के मौके पर रावण पुतले को दशहरा मैदान में लाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में वह अचानक आग की लपटों में घिर गया। पुतला ट्रैक्टर पर धूं-धूं कर जल उठा, जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

रावण पुतले में आग, चालक कूदकर बचा

खातेडी से दशहरा मैदान तक रावण पुतले को जुगाड़ पर लाया जा रहा था, जब मंडी तिराहे के पास अचानक पुतले में आग लग गई। चालक ने जुगाड़ को जैसे-तैसे मैदान के बाहर तक ले जाकर नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। सड़क पर आतिशबाजी होने लगी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी मच गई।

बीच सड़क ट्रैक्टर पर ही लग गई रावण को आग, धमाकों से फैली दहशत, जान बचाने  भागे लोग…Video Viral | Patrika News | हिन्दी न्यूज

दमकल ने समय रहते आग पर काबू पाया

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद थाना प्रभारी हेमराज सिंह और दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर पानी डालकर काबू पाया। अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन समय रहते आग बुझा दी गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और राहत की सांस ली कि कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ेंः- NSG कमांडो बजरंग का अपराधी सफर: आतंकियों से लड़ा, अब ATS की गिरफ्त में

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles