Hanumangarh Gurudwara Dispute: हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला कस्बे में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा मेहताबगढ़ साहिब में प्रबंधन को लेकर हुए विवाद के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। शुक्रवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद इलाके में तनाव और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है। यह रोक शुक्रवार शाम से लागू है, जिससे स्थानीय लोगों के जीवन और कारोबार पर गहरा असर पड़ा है।
हिंसक झड़प की घटना
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जनेश तंवर ने बताया कि लगभग 100 लोगों के एक समूह ने जबरन गुरुद्वारा परिसर में घुसने की कोशिश की, जहां पहले से मौजूद प्रतिद्वंद्वी गुट से उनकी भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते स्थिति हिंसक हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। हालात को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को त्वरित कार्रवाई करनी पड़ी।
प्रशासन का सख्त कदम – इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू
विवाद की आग को और फैलने से रोकने और सोशल मीडिया पर अफवाहों के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। इसके साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके तहत चार या अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक है। रेंज आईजी हेमंत शर्मा ने गोलूवाला पहुंचकर हालात का जायजा लिया और वरिष्ठ अधिकारी लगातार क्षेत्र में कैंप कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा के लिहाज से गुरुद्वारे को प्रशासन ने अपने नियंत्रण में ले लिया है।
अब तक 16 गिरफ्तार, 2 FIR दर्ज
गोलूवाला थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं और पुलिस ने अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
जनजीवन और कारोबार पर असर
इंटरनेट सेवाएं बंद होने से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई पर असर पड़ा है। स्कूलों में आज भी एहतियातन छुट्टी रखी गई है। डिजिटल पेमेंट सिस्टम (UPI) के न चलने से छोटे व्यापारी और दुकानदार परेशान हैं। स्थानीय लोग रिश्तेदारों और मित्रों से संपर्क नहीं कर पा रहे, जिससे सूचना के अभाव में अफवाहें फैलने का खतरा बना हुआ है।
कब तक रहेगा इंटरनेट बंद?
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र में शांति बहाल होने और हालात सामान्य होने के बाद ही इंटरनेट सेवाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी। फिलहाल शांति बनाए रखना और भ्रामक सूचनाओं पर रोक लगाना प्रशासन की प्राथमिकता है।


