21.2 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

मौसम विभाग का अलर्ट: अगले 3 दिन राजस्थान में तेज बारिश, IMD ने दी चेतावनी

Newsमौसम विभाग का अलर्ट: अगले 3 दिन राजस्थान में तेज बारिश, IMD ने दी चेतावनी

Rajasthan Rain Alert: जयपुर। राजस्थान में आगामी 3 और 4 अक्टूबर को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मेघगर्जन होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य में नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 5 और 6 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

5 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में दोपहर के बाद तेज मेघगर्जन के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही कई स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश भी हो सकती है। बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का भी अनुमान है।

Rain Alert: राजस्थान में भारी बारिश का ऑरेंज और Yellow Alert, जानें अपने जिले के मौसम का हाल | Rain Alert Orange and Yellow Alert of heavy rain in Rajasthan, know the

मौसम विभाग के अनुसार 5 से 7 अक्टूबर के बीच मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं और बारिश की गतिविधियां जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कई हिस्सों में देखने को मिलेंगी। खासतौर पर जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर के पूर्वी हिस्सों में यह गतिविधियां 7 अक्टूबर तक बनी रह सकती हैं। इसके बाद 8 अक्टूबर से एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

किसानों के लिए सलाह

मौसम विभाग ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अपनी खरीफ फसलों को बारिश से बचाने के लिए उचित प्रबंध करें। खेतों में पक चुकी फसल को भीगने से बचाने के साथ ही कृषि मंडियों में खुले में रखे अनाज और अन्य कृषि उत्पादों को सुरक्षित स्थानों पर संग्रहित करें। इसके अलावा, रबी की फसलों की बुआई करते समय मौसम के अलर्ट पर नजर बनाए रखना जरुरी होगा।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles