मनियां थाना इलाके के गांव शंकरा का पुरा में गुरुवार रात नवरात्रा समापन पर भंडारे के दौरान डीजे को लेकर गांव के दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में जमकर लाठियां चलीं और पथराव हुआ, जिससे पूरे गांव में भगदड़ का माहौल बन गया। लाठी-भाटा जंग में चार महिलाओं सहित 9 लोग घायल हुए। सूचना मिलते ही मनियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय धौलपुर में भर्ती कराया गया और हालत ज्यादा गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सीओ राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस के अनुसार गुरुवार रात गांव शंकरा का पुरा में नवरात्रा समापन पर भंडारे का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर रामनिवास कुशवाह और प्रेमसिंह के पक्ष के लोगों में विवाद हो गया। मामूली विवाद ने जल्द ही बड़ा रूप ले लिया और दोनों पक्ष लाठी-डंडे और पत्थरों से लैस होकर आमने-सामने आ गए।