उदयपुर। इस दिवाली उदयपुर शहर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जो लोग लंबे समय से अपने खुद के घर का सपना देख रहे थे, उनका इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है। उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) दीपावली के अवसर पर शहरवासियों को आवासीय योजनाओं की सौगात देने जा रहा है। इसके तहत तीन नई योजनाएं लॉन्च की जा रही हैं, जिनमें कुल 1109 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।
7 अक्टूबर को होगा शुभारंभ
राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा 7 अक्टूबर को उदयपुर आकर इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। यूडीए कमिश्नर राहुल जैन ने बताया कि लॉटरी सिस्टम के माध्यम से भूखंडों का पारदर्शी तरीके से आवंटन किया जाएगा।
तीन योजनाएं, 1109 प्लॉट, हर वर्ग को मिलेगा मौका
-
साउथ एक्सटेंशन सेक्टर-ए – राजस्व ग्राम सवीना खेड़ा
-
उद्यम विहार – राजस्व ग्राम कलड़वास
-
नान्देश्वर एनक्लेव – राजस्व ग्राम नोहरा
इन तीनों योजनाओं के तहत कुल 1109 भूखंड उपलब्ध होंगे, जिन्हें विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है:
-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 291 भूखंड
-
निम्न आय वर्ग (LIG): 97 भूखंड
-
मध्यम आय वर्ग (MIG-A और B): 575 भूखंड
-
उच्च आय वर्ग (HIG): शेष भूखंड
कम लागत में घर का सपना होगा साकार
यह योजना खासकर उन परिवारों के लिए राहत लेकर आई है, जो लंबे समय से कम कीमत पर प्लॉट खरीदकर खुद का घर बनाना चाहते थे, लेकिन उपलब्धता और बढ़ती कीमतों के कारण असमर्थ थे।
कैसे करें आवेदन?
-
आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से यूडीए की वेबसाइट पर शुरू होगी।
-
इच्छुक आवेदक अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
-
सभी आवंटन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से होंगे ताकि हर पात्र व्यक्ति को समान अवसर मिल सके।
इस दिवाली सिर्फ रोशनी नहीं, घर की भी उम्मीद
यूडीए की यह पहल उदयपुरवासियों के लिए एक दोहरे उत्सव जैसी होगी — एक तरफ दिवाली की रोशनी, और दूसरी तरफ अपने स्वयं के घर का सपना पूरा होने की उम्मीद।