जयपुर। राजस्थान रोडवेज के बेड़े में आज कुल 128 नई बसें शामिल हो गईं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बसें ‘ब्लू लाइन’ मॉडल की हैं, जिनकी कीमत प्रत्येक लगभग 31.48 लाख रुपए है।
‘आपणी बस’ के नाम से शुरू हुई ग्रामीण बस सेवा
नई बसों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन को बेहतर बनाने के लिए ‘आपणी बस’ नामक ग्रामीण बस सेवा भी शुरू की गई है। ये बसें रेवेन्यू शेयर मॉडल पर चलाई जाएंगी, लेकिन राज्य सरकार द्वारा लागू सभी रियायती और निःशुल्क यात्राओं का लाभ यात्रियों को मिलेगा। इन बसों का रंग केसरिया रखा गया है।
जोधपुर को मिली 8 नई बसें
जोधपुर क्षेत्र में इन बसों की संख्या 8 है। इसके अलावा, बाड़मेर में 6, वैशालीनगर में 4, सरदारशहर में 2, और बीकानेर, पाली, डूंगरपुर, ब्यावर, हनुमानगढ़ आगार क्षेत्रों में एक-एक बस संचालित की जाएगी। यह पहल ग्रामीण इलाकों में बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार की सक्रियता को दर्शाती है।
डीलक्स एसी बसों में शुरू हुई सीट पर खाने-पीने की सुविधा
मुख्यमंत्री ने डीलक्स एसी बसों में कैटरिंग सर्विस शुरू करने की भी घोषणा की। अब यात्रियों को ट्रेन और फ्लाइट की तरह सीट पर ही खाने-पीने की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा सुबह, दोपहर और शाम के निर्धारित मेन्यू के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी।
टिकट के साथ खाने का पैसा नहीं लगेगा, अलग से भुगतान
हालांकि, खाने-पीने की लागत टिकट की कीमत में शामिल नहीं होगी। यात्रियों को अपनी पसंद और आवश्यकता के अनुसार कैटरिंग सेवा के लिए अलग से भुगतान करना होगा।