Rajasthan Roadways Conductor Recruitment 2025: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब परिचालक (कंडक्टर) सीधी भर्ती परीक्षा 6 नवंबर को आयोजित करने जा रहा है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, उन आवेदकों को आवेदन वापस लेने का अवसर दिया है, जिनके पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता या दस्तावेज नहीं हैं।
500 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के तहत कुल 500 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 456 पद नॉन-टीएसपी क्षेत्र और 44 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-5 वेतनमान मिलेगा। परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास, साथ ही वैध कंडक्टर लाइसेंस और बैज होना अनिवार्य है।
परीक्षा तिथि में हुआ फेरबदल
इस परीक्षा के लिए करीब 1.10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। शुरुआत में परीक्षा की तारीख 22 नवंबर तय की गई थी, जिसे पहले 3 नवंबर किया गया, लेकिन उसी दिन ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा होने के कारण अब इसे 6 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि VDO परीक्षा में 5.5 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे और यह एक पारी में होने वाली सबसे बड़ी परीक्षा मानी जा रही है। कई अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में हिस्सा ले रहे हैं, इसलिए कंडक्टर भर्ती की तारीख बदली गई है।
5 से 7 अक्टूबर तक आवेदन वापस ले सकते हैं अभ्यर्थी
जो अभ्यर्थी अब इस परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते या जिनकी योग्यता अधूरी है, वे अपना आवेदन 5 से 7 अक्टूबर के बीच SSO पोर्टल पर लॉगिन करके Recruitment Portal > My Recruitment Section में जाकर Withdraw Button पर क्लिक कर फॉर्म वापस ले सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी अपात्र अभ्यर्थी ने आवेदन वापस नहीं लिया और जांच में दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, एक बार फॉर्म वापस लेने के बाद दोबारा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया में होगी सख्ती
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। बोर्ड ने साफ कहा है कि प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए सभी स्तरों पर सख्ती बरती जाएगी।
यह भी पढ़ें: बीए इतिहास पेपर में ‘मराठा’ की जगह लिखा ‘पराठा’, छात्रों ने जमकर काटा बवाल; देना पड़ा इस्तीफा