जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस हॉस्पिटल में रविवार देर रात लगभग 11:50 बजे एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में लगी, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
जैसे ही आग लगी, हॉस्पिटल स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आईसीयू वार्ड और आसपास के वार्ड में भर्ती मरीजों को बाहर निकालना शुरू किया। हालांकि आग के साथ उठे धुएं ने पूरे क्षेत्र को प्रभावित किया, जिससे अन्य मरीजों को भी सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
8 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर
अभी तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। मृतकों में सीकर के पिंटू, आंधी के दिलीप, भरतपुर के श्रीनाथ, रुक्मणि, खुश्मा, सर्वेश, दिगंबर वर्मा, और सांगानेर के बहादुर शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, 5 मरीज गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका इलाज जारी है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने किया दौरा
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक बालमुकुंदाचार्य सहित कई नेता एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
कांग्रेस विधायक ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
घटना के बाद कांग्रेस विधायक रफीक खान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की देर से जागरूकता के कारण यह हादसा और भी भयावह हो गया।
रफीक खान ने मांग की कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और इस घटना की उच्च स्तरीय जांच हो।
एसएमएस अस्पताल के बाहर हंगामा
जयपुर स्थित सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU वार्ड में रविवार देर रात लगी भीषण आग के बाद अब आक्रोश का माहौल है। इस हादसे में 8 मरीजों की मौत और 5 के गंभीर रूप से झुलसने के बाद सोमवार को पीड़ितों के परिजनों और आम नागरिकों ने अस्पताल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर जयपुर रवाना
ट्रॉमा सेंटर के ICU में लगी आग की खबर मिलते ही राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर अपने दौरे को बीच में छोड़कर जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र लोहावट के दौरे पर थे, लेकिन हादसे की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने सुबह तुरंत रवाना होने का फैसला किया।
हादसे पर सचिन पायलट का बयान
SMS हॉस्पिटल में जो हादसा हुआ है, वो बहुत दुःखद है। जिनकी मृत्यु हुई है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। यह हादसा निश्चित रूप से लापरवाही की वजह से हुआ है। प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित और व्यस्त अस्पताल में इस तरह की घटना होना गंभीर सवाल खड़े करता है।”
पीएम मोदी ने जताया दुख
राजस्थान के SMS अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत पर पीएम मोदी ने दुख जताया। उन्होंने संवेदना प्रकट की। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
The loss of lives due to a fire tragedy at a hospital in Jaipur, Rajasthan, is deeply saddening. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 6, 2025
अशोक गहलोत का X पर पोस्ट
SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के ICU में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।
राज्य सरकार इस घटना की उच्च…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 6, 2025
मेरी गहरी संवेदनाएँ दिवंगतों के परिजनों के साथ – जूली
एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगने से 3 महिलाओं सहित 8 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। इस भीषण घटना ने मन को झकझोर कर रख दिया है, हृदय अत्यंत व्यथित है। मेरी गहरी संवेदनाएँ दिवंगतों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में एवं शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। अभी जयपुर जिला कलेक्टर से घटना की पूरी जानकारी ली है और थोड़ी ही देर में SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुँच रहा हूं।